Herbal Shampoo/घने और खूबसूरत बालों की चाहत हर कोई रखता है.लेकिन आजकल ज्यादातर लोग कमजोर और झड़ते बालों की समस्या से परेशान रहते है. इससे राहत पाने के लिए वो महंगे से महंगे शैंपू का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इनमे भी कई हानिकारक केमिकल मिले होते हैं. ऐसे में जो लोग नेचुरल तरीके से अपने बालों को घना बनाना चाहते हैं वो लोग घर पर ही हर्बल शैंपू बनाकर उससे अपने बाल धो सकते हैं.
हम हमेशा से ही सुनते आ रहे हैं कि रीठा,आंवला और शिकाकाई हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. तो क्यों न इन्हीं सब को मिला कर हर्बल शैंपू तैयार किया जाए. जो आपके बालों में नेचुरल चीजें आपको बाल टूटने की समस्या से राहत दिलाएंगी और बालों में शाइन लाने में भी मदद करेंगी.Herbal Shampoo
हर्बल शैंपू के फायदे
बालों को मॉइश्चराइज
बाजार में मिलने वाले शैंपू में मौजूद हानिकारक केमिकल बालों में से नमी खो लेते हैं जिसकी वजह से बाल रूखे होने लगते हैं. लेकिन हर्बल शैंपू हमारे बालों को नेचुरल तरीके से कंडीशनिंग करने का काम करते हैं और बालों को सॉफ्ट बनाते हैं.Herbal Shampoo
बाल झड़ने और डैंड्रफ से छुटकारा
आंवला और शिकाकाई स्कैल्प कर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और साथ ही शिकाकाई में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं जो डैंड्रफ को कम करने में मदद कर सकते हैं और इसे बनाने के लिए नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है जो आपके बालों को शाइन प्रदान करने का काम करते हैं.
ऐसे बनाएं शैंपू
इसके लिए आपको चाहिए होगा250ग्राम आंवला और शिकाकाई और रीठे की मात्रा में250-250ग्राम ही होनी चाहिए.अब एक लोहे की कड़ाही लें और रातभर के लिए इन तीनों चीजों को भिगोकर रख दें. अगले दिन उसी लोहे की कढ़ाई में उसे उबलने की लिए रख दें.
इसमें डेढ़ लीटर पानी होना चाहिए. पानी आधा होने तक इसे उबालें. इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें और हफ्ते में 2 या 3 दिन इसे सिर पर लगाकर मालिश करें और सिर को पानी से धो लें. इससे आपको काफी फायदा देखने को मिलेगा.
ये हर्बल इंग्रेडिएंट्स से शैंपू बनाते समय ध्यान रखें कि शैंपू का इस्तेमाल कुछ समय करने के बाद फिर से शैंपू को बनाएं.एक ही बार बनाएं शैंपू का इस्तेमाल ज्यादा समय तक न करें.Herbal Shampoo