Holi 2024, Holika Dahan 2024: हिंदू धर्म में होली के त्योहार का विशेष धार्मिक महत्व होता है. होली ऐसा त्योहार है जिसे बैर मिटा देने वाला माना जाता है. यह दो दिनों का त्योहार है जिसमें पहले दिन होलिका दहन होता है तो अगले दिन रंगों से होली खेली जाती है.
होली (Holi) सोहार्द, प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाला त्योहार है तो होलिका दहन से बुराई पर एकबार फिर अच्छाई की जीत का सबक मिलता है. होलिका दहन से प्रह्लाद और हिरण्यकश्यप की कथा जुड़ी हुई है.
Holi 2024, Holika Dahan 2024/ कहते हैं हिरणकश्यप ने अपनी बहन होलिका, जिसे आग से ना जलने का वरदान प्राप्त था, से विष्णु भक्त प्रह्लाद (Prahlad) को अपनी गोद में लेकर बैठने के लिए कहा जिसमें प्रह्लाद तो मर गया लेकिन होलिका जलकर भस्म हो गईं. इस चलते हर साल होलिका दहन किया जाता है. यहां जानिए इस साल कब किया जाएगा होलिका दहन और किस दिन खेली जाएगी होली.
Holi 2024, Holika Dahan 2024/पंचांग के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाता है और अगले दिन होली मनाते हैं. इस साल फाल्गुन पूर्णिमा 24 मार्च की सुबह 9 बजकर 54 मिनट से शुरू होगी और इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 25 मार्च की दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर हो जाएगा.
होलिका दहन इस साल 24 मार्च, रविवार के दिन किया जाएगा. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 13 मिनट से लेकर 12 बजकर 27 मिनट तक है. इस बीच होलिका दहन किया जा सकता है. होली 25 मार्च, सोमवार के दिन मनाई जाएगी.