Honda Shine 125।अगर आप नई बाइक लेने की सोच रहे हैं ? तो Honda Shine आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है. ये ना सिर्फ माइलेज के मामले में कमाल करती है, बल्कि स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन के साथ आती है. इंडिया में सबसे ज्यादा बाइक वाला बाइक है , चाहे ऑफिस जाना हो या फिर किसी रिश्तेदार के यहां घूमना, हर राइड के लिए धांसू है ये बाइक , आइये जानते है इस बाइक के बारे में
Honda Shine 125cc BS-VI इंजन के साथ आती है, जो 10.74 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इसकी सबसे खास बात है इसका माइलेज. आप आराम से 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज ले सकते हैं. यानी बार-बार पेट्रोल पंप के चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा।
अगर फीचर्स की बात करे तो तो इस बाइक में आपको एडवांस फीचर्स से लैस फीचर्स देखने को मिलता है जैसे की : Silent Start with ACG , ESP टेक्नोलॉजी, DC हेडलैंप , साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ , इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच , इक्वलाइज़र के साथ CBS , बोल्ड फ्रंट विज़र , नया एरो टाइप फ्यूल कैप।Honda Shine 125
Honda Shine का डिज़ाइन काफी आकर्षक है. इसमें आपको आरामदायक सीटें, मजबूत ग्रैब रेल और स्टाइलिश हेडलाइट मिलती है. लंबी राइड पर भी थकान नहीं होगी. इसके अलावा अगर आप लम्बी सफर ज्यादा करते है तो ये बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होता है , पेट्रोल की खपत भी कम है इस बाइक में।Honda Shine 125