Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Honor ने लॉन्च किए Honor Play 7T और Honor Play 7T Pro, जानें क्या है Price और Specifications

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Honor ने अपने नए स्मार्टफोन्स Play 7T और Honor Play 7T को लॉन्च किया है. इनमें ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 6020 SoC के साथ 8 GB का RAM है. इन स्मार्टफोन्स को तीन कलर्स में चीन में लॉन्च किया गया है.

Honor Play 7T और 7T Pro Price

सबसे पहले नए डिवाइस की कीमत की बात करें तो कंपनी ने Honor Play 7T के 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को CNY 1,099 यानी करीब 13,100 रुपये में लाया गया है. इसी तरह, Honor Play 7T के 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को CNY 1,299 यानी करीब 15,500 रुपये में लाया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन रंगों Magic Night Black, Titanium Sky Sliver और Sea Blue में पेश किया है.

वहीं दूसरी ओर, Honor Play 7T Pro के 128 जीबी वेरिएंट को CNY 1,499 यानी करीब 17,900 रुपये में लाया गया है. Honor Play 7T Pro के 256 जीबी वेरिएंट को CNY 1,699 यानी करीब 20,300 रुपये में लाया गया है. कंपनी ने इस डिवाइस को तीन रंगों Star dream silver, ink jade blue, और phantom night black में पेश किया है.

Honor Play 7T के Specifications

ऑनर प्ले 7टी में 6.74 इंच IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन 720 x 1,600 पिक्सल ऑफर करती है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दिया गया है. डिवाइस में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है. यह फोन ऐंड्रॉयड 12 OS बेस्ड Magic UI 6.1 के साथ आता है.

डिवाइस 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में दस्तक देने वाला है. दोनों मॉडल 8 जीबी रैम से लैस होंगे. साथ ही फोन को पावर देने के लिए इसमें 6,000mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी. यह स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्‍टम से लैस होगा और ऑनर के मैजिक ओएस पर चलेगा. बाजार में ये फोन बाकी स्मार्टफोन को अच्छी टक्कर देगा.

Honor Play 7T Pro Specifications

इसमें प्रोसेसर, RAM और स्टोरेज कैपेसिटी Honor Play 7T के समान हैं. इसका 6.7 इंच का LTPS LCD डिस्प्ले 2,388×1,080 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है. इसका रियर कैमरा सेटअप भी Honor Play 7T के जैसा है. हालांकि, इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000 mAh की है. Honor ने हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में अपनी Magic 5 सीरीज लॉन्च की है. इस सीरीज में Honor Magic 5 और Honor Magic 5 Pro मॉडल शामिल हैं. इन्हें Honor Magic Vs के साथ लॉन्च किया गया था. यह चीन के बाहर लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन है.

The post Honor ने लॉन्च किए Honor Play 7T और Honor Play 7T Pro, जानें क्या है Price और Specifications appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.

https://lalluram.com/honor-play-7t-price-specifications/