Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Horoscope Of 04 June : इन राशि वालों को मिल सकता शुभ सामाचार, जानिए क्या है आज का राशिफल ?

आज का पंचाग. दिनांक 04.06.2023, शुभ संवत 2080, शक संवत 1945 सूर्य उत्तरायण, ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि (दिन में 09 बजकर 11 मिनट तक), दिन रविवार, ज्येष्ठा नक्षत्र (रात्रि में 03 बजकर 22 मिनट तक) आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में. राहुकाल शाम को 05 बजकर 02 मिनट से 06 बजकर 41 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-

मेष राशि – आज आपका ध्यान पूरी तरह अध्ययन से हटा रहेगा. मनोरंजन में पूरा दिन बिताने से पारिवारिक नाराजगी हो सकती है. कन्या संतान की ओर से शुभ समाचार की प्राप्ति का योग. चंद्रमा से संबंधित दोषों की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा- ऊॅं नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. रूद्राभिषेक करें.

वृषभ राशि – वृषभ राशि वालें जातकों के आज व्यवसायिक यात्रा में नये अवसर की प्राप्ति और लाभ की स्थिति बनेगी. नया जोश और उत्साह से काम में लाभ. कंधें में चोट की संभावना. मंगल के बुरे प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए ऊॅं अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.. मसूर की दाल, गुड दान करें.

मिथुन राशि – मिथुन राशि वाले जातकों के आज पिता के स्वास्थ्य संबंधी कष्ट होने से तनाव संभव, बहुत ज्यादा भागदौड़ करना पड़ सकता है. अतिरिक्त धन व्यय कष्ट का कारण हो सकता है. गुरू के दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅं गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

कर्क राशि – कर्क राशि वाले सभी जातकों के आज घरेलू अपव्यय के कारण विवाद और तनाव हो सकता है. धनहानि और पारिवारिक चीजों के मरम्मत पर व्यय से तनाव, शुक्र से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए ऊॅं शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

सिंह राशि – सिंह राशि वाले सभी जातकों के आज परिवार में आप पूरा दिन व्यस्त रहेंगे. परिवार, दोस्तो तथा सभी का अच्छा सहयोग रहेगा. समय पर कोई काम पूरा ना होने से आप तनाव में आ सकते हैं. अतः तनाव से बचने के लिए शनि के निम्न उपाय करने चाहिए ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रुद्राभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.

कन्या राशि – कन्या राशि वाले सभी जातक आज अपने कार्य में नये लोगों को शामिल कर सकते हैं. विषय विशेषज्ञ के साथ विचार-विमर्श के योग. स्वास्थ्य का ध्यान रखें और स्वास्थ्य लाभ और बुध से संबंधित लाभ तथा उत्साह को बनायें रखने के लिए निम्न उपाय आजमायें- ऊॅं गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें. पौधे का दान करें. इलायची खायें और खिलाएं.

तुला राशि – तुला राशि वाले सभी जातक आज अपने अड़ियल रवैये से सभी से विवाद कर सकते हैं. किसी प्रकार के व्यसन की आदत के कारण अपमान तथा हानि संभव. अतः राहु कृत दोषों की निवृत्ति के लिए ऊॅं रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि वालें सभी जातकों के आज मरम्मत पर समय और धन व्यय कर सकते हैं. आख में इंफेक्शन से कष्ट संभव. शांति के लिए केतु के निम्न उपाय करें- ऊॅं कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. हल्दी, नारियल का दान करें. गणपति का पूजन करें.

धनु राशि – धनु राशि वाले सभी जातकों की आज किसी पसंदीदा विद्धान व्यक्ति से मुलाकात होगी. दिन उत्साह तथा मेल-मिलाप में जायेगा. सूर्य के शुभ प्रभाव में वृद्धि के लिए प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल देते हुए ऊॅं घृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

मकर राशि – मकर राशि वाले सभी जातकों को आज जीवनसाथी या पार्टनर से विवाद की संभावना. हर मुद्दे पर वैचारिक मतभेद विवाद का कारण हो सकता है. विवाद के कारण मानसिक विरक्ति संभव. चंद्रमा के लिए निम्न उपाय आजमायें – ऊॅं सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलाएं.

कुंभ राशि – कुंभ राशि वाले जातकों के आज घर पर ही रहकर सारा काम निपाटायेंगे. आज आप परिवार के साथ छुट्टी का आनन्द लेंगे, इलेक्ट्रॉनिक्स गजट का नुकसान संभव, मंगल जनित तनाव से निवारण के लिए ऊॅं अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

मीन राशि – मीन राशि वालों सभी जातकों को किसी कार्य या प्रोजेक्ट से शासन की सहमति प्राप्ति. सफलता तथा नयी उपलब्धि से मन प्रसन्न, बौद्धिक स्थिति तथा सामाजिक उन्नति से मानसिक शांति. लाभ प्राप्ति के लिए ऊॅं गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.

The post Horoscope Of 04 June : इन राशि वालों को मिल सकता शुभ सामाचार, जानिए क्या है आज का राशिफल ? appeared first on Lalluram.

https://lalluram.com/horoscope-of-04-june-aaj-ka-rashifal-04-june/