Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Horoscope Of 12 May : इस राशि के जातकों को आर्थिक प्रयासों में मिल सकती है सफलता, स्वास्थ्यगत कष्ट है संभव, जानिए अपनी राशि …

आज का पंचाग दिनांक 12.05.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि दिन में 09 बजकर 06 मिनट तक दिन शुक्रवार श्रवण नक्षत्र दोपहर में 01 बजकर 02 मिनट आज चंद्रमा मकर राशि में आज का राहुकाल दिन को 10 बजकर 22 मिनट से 11 बजकर 59 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – बिना कारण प्रसन्नता का अनुभव होगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. उपाय- व्यवसायिक उन्नति के लिए मसूर की दाल का दान करें. शिवचालीसा का पाठ करें.

वृष राशि – पारिवारिक समस्याओं में उलझे रह सकते हैं. रूटिन में सतर्कता आवश्यक. उपाय – काली उडद का दान करें, सूक्ष्म जी सेवा करें.

मिथुन राशि – व्यवसाय के क्षेत्र में आशानुकूल लाभ की संभावना नहीं. क्षमता से ज्यादा निवेष न करें. आहार की नियमितता रखना चाहिए. उपाय – शनि की शांति करें. बडों के आर्षीवाद लेकर कार्य प्रारंभ करें.

कर्क राशि – साझेदारी की समस्या का निराकरण होगा. पुरानी उधारी, लेनदारी चुकता करने में सफलता मिलेगी. वाणी में सावधानी जरूरी है. उपाय- तेल का दान करें. मंत्रों का जाप तथा अभिषेक कर घर से निकलें.

सिंह राशि – बड़े लोगों से मुलाकात के अवसर आएँगे. जिसका लाभ भविष्य में आपको मिलेगा. व्यापार-व्यवसाय में बढोतरी होगी. उपाय- शहद का दान करें. गुरू के मंत्रों का जाप करके दिन की शुरूआत करें.

कन्या राशि – यात्रा, प्रवास में लाभ मिलने की संभावना बनती है. सत्ता से मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मेल-मुलाकात करते रहें. उपाय – गाय को चारा खिलायें. गणेष मंत्र का जाप करें.

तुला राशि – कार्य में सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा के स्थानांतरण संभव. क्रोध, उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. उपाय – लोहे का पात्र दान करें. शनि के मंत्रो का जाप करें.

वृश्चिक राशि – वाहन तेज गति से न चलाएँ. चोट की आषंका. रुपयों के लेनदेन में सावधानी रखें. संतान के कार्यों से तनाव संभव. अनुषासित रखने का प्रयास करें. उपाय – घर पर हनुमान चालीसा चला कर रखें. गेंहू का दान करें.

धनु राशि – आर्थिक प्रयासों में सफलता मिलने के योग हैं. अपने काम से काम रखें. स्वास्थ्यगत कष्ट संभव. उपाय – पीले फूल मंदिर में चढ़ाकर प्रसाद का वितरण करें. बड़ो से आर्षीवाद लें.

मकर राशि – जरूरी कार्यों में अवरोध उत्पन्न होंगे. परिवारजनों से सामंजस्य का अभाव हो सकता है. अवसर चूकने से निराशा होगी. उपाय – शिव मंदिर में नारियल और गुड का प्रसाद चढ़ायें. गायत्री मंत्र का जाप करे.

कुंभ राशि – महत्वपूर्ण कार्यों में स्वयं सक्रिय होना आवश्यक है. नए कार्यों को करने से लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. विवाद से बचें. उपाय – मूंग का दान करें. लाल कपड़ा मंदिर में रख दें.

मीन राशि – कुछ नये प्रोजेक्ट मिलने की संभावना. व्यापार में वृद्धि होकर आर्थिक क्षेत्र में सुधार. नियमित रहने का प्रयास करें. उपाय – सूर्य के मंत्रों का जाप करें. लाल चीजों का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिापठी, ज्योतिषाचार्य.

The post Horoscope Of 12 May : इस राशि के जातकों को आर्थिक प्रयासों में मिल सकती है सफलता, स्वास्थ्यगत कष्ट है संभव, जानिए अपनी राशि … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.

https://lalluram.com/horoscope-of-12-may-people-of-this-zodiac-can-get-success-in-economic-endeavors-health-problems-are-possible/