Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Horoscope Of 13 April : इस राशि के जातकों का हो सकता है पारिवारिक विवाद, मानसिक एकाग्रता हो सकता है भंग, जानिए अपनी राशि …

आज का पंचाग दिनांक 13.04.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का वैशाख मास कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि रात्रि में 01 बजकर 35 मिनट से दिन गुरूवार पूर्वा आषाढ़ नक्षत्र दिन में 10 बजकर 42 मिनट तक आज चंद्रमा धनु राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 38 मिनट से 03 बजकर 12 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – सत्ता एवं समृद्धि कारक हैं. संतान के व्यवहार तथा कार्यस्थल में असंतोष हो सकते हैं. थकान और अनिद्रा से कार्य बिगड़ सकता है. अतः इन कष्टों की निवृत्ति के लिए – सूर्य को जल में लाल पुष्प, चंदन तथा शक्कर मिलाकर अध्र्य दे. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें, सूर्य नमस्कार करें. गुड़, गेहू का दान करें.

वृषभ राशि – आज आपका चित्त अस्थिर रह सकता है. चिंतातुर होने से कार्य बिगड़ सकता है. कार्य व्यवसाय में असफलता मिल सकती है. शरीर में खांसी एवं श्वासरोग संभव. अतः चंद्रमा से उत्पन्न कष्ट के लिए – दूध, चावल, शंख, स्वेत वस्त्र, मोती का दान करें. रूद्राभिषेक करें.

मिथुन राशि – अंतरंग तथा व्यवसायिक संबंधों में तनाव की स्थिति. पार्टनर तथा अपने सहयोगियों की बातों पर विचार कर निर्णय लें. आप ठगी के शिकार हो सकते हैं. व्यवसाय में सावधान रहें. कमर में चोट की भी आशंका. रूटिन में सावधान रहें. राहु जनित दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. किसी सफाई करने वाले को मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

कर्क राशि – आपके कार्यो में विलंब तथा सांपत्तिक प्रकरणों में विवाद की संभावनाएं. कार्य व्यवधान के कारण चित्त में खिन्नता. जीवनसाथी के साथ विवाद. इन कष्टों से बचाव के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें. रोगियों, जानवरों तथा वृक्षों की सेवा करें.

सिंह राशि – कोध्र तथा आतुरता बढ़ेगी. शत्रुता बढ़ने एवं चोट लगने की संभावना. वाणी के असंयम से विवाद. मंगल के निम्न उपाय करने चाहिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

कन्या राशि – अहंकार एव अपेक्षाओं का त्याग करें. विवादों से बचें. नित्यचर्या में बंधुओं, मित्रों से .विवाद ना करें. मानसिक तथा व्यवसायिक हानि की संभावना. अतः शनि जनित दोषों को दूर करने के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें. किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें.

तुला राशि – एकाग्रता में वृद्धि तथा कार्य की एकाग्रता से सफलता मिलेगी. आज दिन शुभनुमा होगा. दोस्तो के साथ मौज मस्ती में दिन बितेगा. अतः केतु कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. गाय या कुत्ते को आहार दें. हल्दी, नारियल का दान करें.

वृश्चिक राशि – नई आर्थिक एवं व्यवसायिक योजनाएं आएंगी. कुछ पारिवारिक विवाद. आपकी मानसिक एकाग्रता भंग कर सकते हैं. आहार का असंयम पेट संबंधी कष्ट दे सकता है. बुध से उत्पन्न कष्ट की निवृत्ति के लिए – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप करें. गणेश की आराधना करें. इलायची खायें एवं खिलायें.

धनु राशि – एलर्जी, चिंता एवं शत्रुता बढ़ सकती है. रूका हुआ धन मिलेगा. कोई उपहार मिल सकता है. शुक्र से उत्पन्न कष्टों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. दुर्गाजी के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

मकर राशि – पारिवारिक अशांति. परिवार जनों की पीड़ा, संशय की स्थिति तथा आत्मबल में कमी संभव. सभी जगह विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना. अतः बृहस्पति जनित दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

कुंभ राशि – अचानक यात्रा की संभावना. बड़े अवसर बड़े लाभ और परिवर्तन के योग बन सकते हैं. आकस्मिक हानि एवं शारीरिक कष्ट की भी संभावना. अतः शनिजनित दोषों से निवारण के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. काले वस्त्र का दान करें. अधीनस्थ कार्य करने वाले की यथा संभव सहायता करें.

मीन राशि – भाग्य में वृद्धि, अधिकारों में वृद्धि. अवसरों तथा लाभ में वृद्धि दृष्टिगत होगी. अनुशासनहीन, अनियंत्रित, आतुर व क्रोध दे सकते है. आर्थिक हानि, सामाजिक अपयश और आकस्मिक चोटें दे सकते हैं. अतः नित्यचर्या में अनुशासित एवं सावधान रहें एवं मंगल दोषों की शांति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.

The post Horoscope Of 13 April : इस राशि के जातकों का हो सकता है पारिवारिक विवाद, मानसिक एकाग्रता हो सकता है भंग, जानिए अपनी राशि … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.

https://lalluram.com/horoscope-of-13-april-people-of-this-zodiac-can-have-family-disputes-mental-concentration-can-be-disturbed/