Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Horoscope Of 17 April : इस राशि के जातकों के बीते दिनों में किए गए प्रयास होंगे सफल, किसी सामुहिक उत्सव में होगें सम्मिलित, जानिए अपनी राशि …

आज का पंचाग दिनांक 17.04.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का वैशाख मास कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि दिन में 02 बजकर 30 मिनट से दिन सोमवार पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र मध्यरात्रि में 01 बजकर 34 मिनट तक आज चंद्रमा कुंभ राशि में आज का राहुकाल दिन को 07 बजकर 19 मिनट से 08 बजकर 54 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – बीते दिनों में किए गए प्रयास सफल होंगे. अचानक कोई आपको मदद कर सकता हैं. सामुहिक उत्सव में सम्मिलित होगें. उपाय- मातृशक्ति भगवती गायत्री की आराधना करें. पंजीरी का प्रसाद चढ़ाकर वितरित करें.

वृषभ राशि – आज नये कार्य के क्षेत्र में प्रयास करेंगे. स्वास्थ्यगत कारणों से यात्रा संभव. नौकरी में उन्नति की शुभ सूचना मिल सकती है. उपाय – आज देवी को जामुनिया. नीले वस्त्र से तैयार करें या चढ़ायें. तिल, गुड से बने लड्डू का भोग लगायें.

मिथुन राशि – व्यवसाय में नये क्षेत्र या सर्विस के नये अवसर की प्राप्ति संभव. प्रतियोगिता या किसी परीक्षा में प्रदर्षन अच्छी होगी. उपाय – सफेद मिष्ठान का दान कुवारी कन्याओं को करें. सफेद वस्त्र धारण करें.

सिंह राशि – आपके किसी कार्य या प्रोजेक्ट में सरकार की तरफ से लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. व्यवसाय में निवेष के अच्छे संकेत हैं. उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें.

कन्या राशि – भवन, भूमि या वाहन में निवेष की अच्छी स्थिति निर्मित होगी. दोस्ती या एसोसियेष के ज्यादा होने से अध्ययन में भटकाव संभव. नई नौकरी में उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा. उपाय – भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. एक मुठ्ठी मूंग का दान करें.

वृश्चिक राशि – नई प्रारंभ की गई योजनाओं से लाभ. यश की प्राप्ति. व्यर्थ विवाद संभव. उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. तुलसी को जल चढ़ायें तथा तुलसी का सेवन करें.

मकर राशि – वाणी का असंयम हानिकारक. मातृपक्ष की यात्रा की संभावना. गलत वचन एवं वार्ता से मानसिक अशांति. उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें.

कुंभ राशि – नये प्रोजेक्ट के नेतृत्व में चयन. नये उद्यम की स्थापना. परिश्रम से अनुकूल फल की प्रप्ति. उपाय – गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें.

मीन राशि – कार्यकुषलता बढ़ेगी. नयी विद्या सिखने को प्राप्त होगा. पारिवारिक सदस्य को चिकित्सा की आवष्यकता हो सकती है. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.

The post Horoscope Of 17 April : इस राशि के जातकों के बीते दिनों में किए गए प्रयास होंगे सफल, किसी सामुहिक उत्सव में होगें सम्मिलित, जानिए अपनी राशि … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.

https://lalluram.com/horoscope-of-17-april-the-efforts-made-by-the-people-of-this-zodiac-sign-in-the-past-will-be-successful-they-will-be-involved-in-any-group-festival/