Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Horoscope Today : ये राशि वाले ना ले फिजूल की टेंशन, मिलेगी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सफलता,जाने सभी राशियों का आज का राशिफल

Horoscope Today, 21 August 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 21 अगस्त 2023, सोमवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पुरे दिन पचमीं तिथि रहेगी. आज पुरे दिन चित्रा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, शुभ योग का साथ मिलेगा.

अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा शाम 05ः31 के बाद तुला राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है.Horoscope Today

सुबह 10.15 से 11ः15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04ः00 से 06ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 07ः30 से 09ः00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए सोमवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे मानसिक तनाव छुटकारा मिलेगा. रिक्रुटमेंट बिजनस के लिए समय प्रतिकूल रहेगा. नई ब्रांच ऑपन करने का मानस बना सकते है. बिजनस में ये दिन आपको किसी खास मार्केटिंग स्ट्रेटजी को बनाने में बिजी रख सकता है. जॉब, ऑफिस या वर्कप्लेस में आपको कोई चौलेंजिंग टास्क दी जा सकती है. वर्कस्पेस पर कम्यूनिकेशन स्किल में सुधार आएगा. फैमिली में आपकी एडवाइस से किसी बहस का समाधान होगा. सिंगल को रिजेक्शन का सामना करना पड़ सकता है. व्यस्त कार्यक्रम का आपकी सेहत पर असर पड़ेगा. लव अफेयर में पड़कर स्टूडेंट्स अपनी स्टडी में पीछे रह सकते है. ऑफिशियल कार्य से दूसरे शहर की यात्रा करना पड़ सकता है.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार. सप्ताह आरंभ में परिवार के सदस्य का साथ मिलेगा. वर्कस्पेस पर आपको बेस्ट एम्प्लॉइज प्राईज मिल सकता है. फैमिली मेंबर आपकी अचिवमेंट से खुश होगें.दाम्पत्य जीवन में में जीवनसाथी से आपको उपहार मिल सकता है. लव लाइफ के लिए कोई आपको समझाएगा के आपका पार्टनर आपके लिए बहुत इम्पोर्टेंट है. सेहत नॉरमल रहेगी. आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार नहीं करेंगे बल्कि परिस्थितियों को अपने माकूल बना लेंगे. फैमिली के साथ ट्रेवल की प्लानिंग बन सकती है.Horoscope Today

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगें जिससे भूमि-भवन के मामलें सुलझेगे. बिजनेस में आपकी लापरवाही के कारण आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. ऑफिस में एम्प्लॉइज को काम में ऑब्सटेकल्स आने के कारण मन में बेचैनी हो सकती है. सोशियली किसी खास इवेंट में एब्सेंस आपके परिवार की इमेज धुमिल कर सकता है. जीवनसाथी के साथ बात करते समय अपने शब्दों पर कंट्रोल करें. संतान संबंधी प्रोब्लम्स को फेस कर सकते है. मेंटल व फिजिकल हेल्थ में गिरावट आएगी. प्रतियोगी परीक्षार्थी के परिणाम निराशाजनक रहेंगे.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त व रिशतेदारो से मदद मिलेगी. शुभ योग के बनने से बिजनेस में क्लाइंट रेसियों में इजाफा आपके बिजनस को नई ऊँचाई पर ले जाएगा. वर्कस्पेस पर मल्टि टास्किंग स्किल आपको अच्छा पेकेजे़ज दिलाएगी. जॉब और सर्विस में आपके लिए दिन नए सिरे से अपनी प्रायोरिटीज फिक्स करने का है. पारिवारीक जीवन में चल रही समस्यां को आप चुटकियों में हल कर देंगे. दाम्पत्य जीवन में हो रही समस्यां अब खत्म होगी और हेप्पी रिलेशन बनेंगे. लव लाइफ में सर्कमस्टांसेज के लिए पॉजिटिव फीलींग्स रखें, इससे आपको फायदा होगा. डाइट प्लान आपकी हेल्थ में सुधार लाएगा. आर्टिस्ट्स और स्पोर्ट्स पर्सन्स नकारात्मक सोच से बचें और नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से भी दूर रहें.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश करते समय सावधानी बरते. बिजनस में आपको किसी नए प्रोजेक्ट की कमान सौंपी जा सकती है. ऑफिस या वर्कप्लेस में आपको अपने सहयोगियों का पूरा समर्थन मिलेगा. जॉब में एम्प्लॉइज आप अपनी नेतृत्व क्षमता से लोगों को प्रभावित करेंगे. हेल्थ को लेकर मेडिटेशन और योगा से आप अपने जीवन को बेहतर कर पाएंगे. फैमिली में सभी का साथ मिलेगा. दाम्पत्य जीवन में आपकी बॉडिंग शानदार रहेगी. लव लाइफ में आपको कुछ लोगों के साथ भावनात्मक बातचीत से गुजरना पड़ सकता है.  मेडिकल के छात्र अच्छा प्रर्दशन करेंगे. स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट्स को जील जिन्दा रखनी होगी, समय बदलेगा.Horoscope Today

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास व आत्म-साहस. शुभ योग के बनने से बिजनेस में इजाफा होगा साथ ही नए क्लांइट के साथ नए ऑडर भी आपके हाथ लगेंगे. इंटरव्यू के लिए जा रहे है, तो आपको सफलता जरूर मिलेगी. नौकरी में बदलाव की प्लानिंग बन सकती है. जॉब या ऑफिस में कोई खास डिसीजन लेने के लिया अच्छा दिन है. अचानक से दूर के रिश्तेदार से आपको धन लाभ हो सकता है. दाम्पत्य जीवन में आप अपने जीवनसाथी की खुशी में अपनी खुशी को पाएंगे. लव लाइफ में कुछ नए अनुभव हो सकते हैं. सेहत को लेकर आप अर्लट रहें. स्टूडेंट्स नए क्रिएटिव आईडियाज़ के साथ अपने प्रॉजेक्ट्स को पूरा कर सकते है.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी दावपेचों को सिखे. बिजनेस में कोई बड़ी डील सरकार राजनीतिक कनेक्शन या दबाव के चलते आपके हाथ से निकल सकती है. बिजनस में आपको कुछ खास और नया नहीं सूझेगा. जॉब, सर्विस करने वालों को अपने वर्कप्लेस में आसपास के माहौल से थोड़ी असुविधा हो सकती है. आप पर काम का कुछ ज्यादा दबाव रह सकता है. वर्कस्पेस पर कम समय में ज्यादा कार्य करने के बाद भी आपके कार्य की सराहना नहीं होगी. सोशियल लेवल पर आपके व्यवहार से छोटा झगड़ा संभव है. जीवनसाथी आपकी बात को नहीं मानकर मन मर्जी के कार्य करेंगे. हेल्थ रिलेटेड कुछ समस्यां का सामना करना पड़ेगा. स्टूडेंट्स अपने पेरेंट्स की उम्मीदों पर खरें नहीं उतर पाएंगे. किसी पारीवारिक मामले के कारण किसी यात्रा की प्लानिंग केंसल हो सकती है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढाने का प्रयास करें. बिजनस में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और अपने लिए सफलता का रास्ता बनाने का दिन लग रहा है. जॉब प्रोफाइल और वर्कप्लेस में आप अपनी योग्यता के बलबूते पर फ्यूचर में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. न्यू जॉब में आपके पुराने सपने पूरे होगें. पारीवारिक जीवन में चल रही कोई समस्या का हल आप आसानी से कर पाएंगे. दाम्पत्य जीवन में जल्द ही आपको अच्छी खबर सुनने को मिलेगी. मांइड में स्ट्रेस कम होगा जिससे आपका कन्संट्रेशन लेवल बढेगा. स्टूडेंट्स के आईक्यू, इक्यू लेवल में इजाफा होने से कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सफलता मिल सकती है.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पदचिनों पर चले. जॉब, प्रॉफेशन, ऑफिस या वर्कप्लेस में दिन आपके लिए अचानक कुछ नई परिस्थितियों का निर्माण करने वाला हो सकता है. नई जिम्मेदारियों के साथ आपको कुछ नए अधिकारों की प्राप्ति भी हो सकती है. नौकरी पेशा अपने प्रमोशन के लिए सीनियर्स या बॉस से बात कर सकते है. बिजनस में दिन में आपको कई तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. फैमिली के साथ घर में ही आप अपनी शाम को एंटरटेनिंग बनाने के प्लान पर काम कर सकते हैं. लव लाइफ में साथी के साथ आपके संबंधों में बेहतरीन सुधार आ सकता है. घर में किसी की हेल्थ में सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी. आईटी के छात्रों के लिए समय शानदार व जानदार है.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मक ज्ञान बढेगा. बिजनेस में इंवेसटमेंट की प्लानिंग बना रहे है, तो 10.15 से 12.15 और दोपहर 4.00 से 6.00 बजे के मध्य करना आपके लिए बेहतर रहेगा. वर्कस्पेस पर आपके कार्य के मुल्यांकन से ही आपके सेलेरी और प्रमोशन की संभावना बन रही है. पारीवारिक जीवन में संतान के साथ खुशी के पल जी पाएंगे. दाम्पत्य जीवन में रोमांच और रोमांस का तड़का संभव है, जो आपके दिन को खुशनुमा बनाएंगा. सेहत में न्यू वाईब्स आपको फ्रेस एनर्जी देगी. टेक रिलेटिड फील्ड में आपको सफलता मिलेगी. इस समय यात्रा को अवॉइड करें. ज्यादा से ज्यादा अपना कार्य ऑनलाइन करें. जरूरी होने पर ही करें.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या. बिजनस में आपको बातचीत में अपने शब्दों के चयन पर विशेष ध्यान देना होगा. जॉब, सर्विस, वर्कप्लेस में बातचीत में पारदर्शिता की कमी के कारण आपको कुछ लोगों के साथ गलतफहमी हो सकती है. ऑनलाइन दोस्तों, या सहयोगियों के साथ कुछ विवाद हो सकता है. कुल मिलाकर दिन आपके लिए बहस और विवाद से घेरे रखने वाला रह सकता है. परिवार में बाँडिंग की कमी के चलते रिलेशनशिप स्ट्राँग नहीं होंगे. दाम्पत्य जीवन में आपको अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना होगा वरना आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जो आपके रिश्तों में कड़वाहट लाएगा. लम्बे समय से चल रही हेल्थ संबंधित समस्यां आपके के लिए परेशानी का कारण बनेगी. स्टूडेंट्स अपनी स्टडी में जब तक बदलाव नहीं लाएंगे तब तक वो बेहतर रिजल्ट प्राप्त नहीं करेंगे. अगर आपको कोई डिज़िज है तो इस समय यात्रा को अवॉइड करे.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी के सम्बधों में मधुरता आऐगी. शुभ योग के बनने से बिजनस में अपनाई गई मार्केटिंग टेक्निक और डिजिटल मार्केटिंग आपके बिजनस को ऊंचाईयों पर ले जाएगी. बिजनस में दिन आपके लिए अपनी ऑनलाइन पेंडिंग योजनाओं को नए सिरे से शुरू करने का है. जॉब, ऑफिस या वर्कप्लेस में आप पुरानी चीजों में बदलाव के साथ फिर से कुछ नया काम शुरू करना चाहेंगे. फैमिली में बड़ो की सलाह से किया गया कार्य आपको अपार सफलता दिलाएगा. लाइफ पार्टनर आपके काम में हाथ बटाएगा जिससे आपके समय में बचत होगी. एनर्जी लेवल बेहतर होने से आपकी सेहत अच्छी रहेगी. स्टूडेंट्स, स्पोर्ट्स पर्सन्स और आर्टिस्ट आपका ही कोई साथी आपके लिए करियर में नए विकल्प के तौर पर कुछ प्रपोजल भेज सकता है. हायर शिक्षा के लिए टॉप कालेज में सीट आपका ड्रिम होगा. सोशियल एण्ड पर्सनल जतंअमस संभव है.

The post Horoscope Today : ये राशि वाले ना ले फिजूल की टेंशन, मिलेगी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सफलता,जाने सभी राशियों का आज का राशिफल appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/horoscope-today-people-of-this-zodiac-should-not-take-unnecessary-tension-they-will-get-success-in-competitive-exams/