रायपुर। भारत सरकार ने आईएएस अफसर बीवीआर सुब्रमणियम को केंद्र में दो साल के लिए पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग दे दी है। अब से कुछ देर पहले इसका आदेश भी जारी हो गया। सुब्रमणियम केंद्र में सिक्रेट्री कॉमर्स हैं। इसी महीने 30 सितंबर को उनका रिटायरमेंट है। NPG के सबसे लोकप्रिय साप्ताहिक स्तंभ तरकश में पिछले हफ्ते पुख्ता संकेत दिया गया था कि भारत सरकार के इस प्रभावशाली आईएएस को पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग मिल जाएगी। और ऐसा ही हुआ। हालाकि, तकनीकी तौर पर यह कॉन्टेक्ट अपॉइंटमेंट है, उनके आदेश में भी यही लिखा है। उन्हें सीएमडी इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन बनाया गया है।
सुब्रमणियम 1987 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। भारत सरकार में सिक्रेट्री जैसे पद पर पहुंचने वाले पहले आईएएस अफसर भी।