IAS Posting, Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सोमवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 20 अधिकारियों के तबादले किए गए है।
विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट अधिकारी 4 अक्टूबर 2023 को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की कार्यवाही के बाद तुरंत अपने वर्तमान प्रभाव से कार्यमुक्त होंगे। साथ ही बिना अवकाश का उपयोग किए अपने नए पद का कार्यभार संभालेंगे।
पांच जिलों के जिलाधिकारी और छह जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए है। तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
दो पुलिस उपमहानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार केकडी, टोंक, चित्तौड़गढ, झुंझुनूं, खैरथल के जिलाधिकारी बदले गये हैं।
The post IAS Posting : विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल, देखें लिस्ट appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.