IIM CAT 2023,CAT Answer Key/देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली कैट 2023 परीक्षा की आंसर की जारी हो गई है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स IIM CAT 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट यानी IIM लखनऊ की तरफ से आंसर की जारी की गई है.
आईआईएम कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अगस्त 2023 को शुरू हुई थी.
इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 13 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया था. इस परीक्षा का आयोजम 26 नवंबर 2023 को हुआ था. अब परीक्षा की आंसर की जारी हो गई है.IIM CAT 2023,CAT Answer Key
IIM CAT Answer Key 2023 Released यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
आंसर-की के साथ ही इंस्टीट्यूट ने ऑब्जेक्शन करने के लिए भी फॉर्म उपलब्ध कराया है. वे कैंडिडेट जो किसी सवाल पर आपत्ति करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में ऑब्जेक्शन कर सकते हैं. इसके लिए 8 दिसंबर तक का समय दिया गया है. इसके पहले ऑब्जेक्शन कर दें वरना ये स्वीकार नहीं होंगे.IIM CAT 2023,CAT Answer Key
बता दें इस बार की कैट परीक्षा में करीब 3.28 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था और 2.88 लाख कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए थे. इस बार की ओवरऑल अटेंडेंस की बात करें तो ये 88 परसेंट रही. बता दें कि आंसर की को चेक करने के बाद रिजल्ट जारी होगा.IIM CAT 2023,CAT Answer Key
The post IIM CAT 2023 परीक्षा की आंसर की जारी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.