IMD Alert, MP Weather Update/ त्योहारों के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला है ।प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम का मिजाज बदल रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, निवाड़ी और शिवपुरी में बारिश हो सकती है. प्रदेश में कड़ाके की ठंड के लिए लोगों को अभी थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है. अगले कुछ दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के उत्तरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है, जिसके चलते प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में मौसम शुष्क बना रहने के साथ ही हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.IMD Alert, MP Weather Update
शनिवार को भोपाल में दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 31.6 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को भोपाल के लिए पूर्वानुमान में मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शहर में आसमान साफ रहेगा और शुष्क मौसम रहेगा. दिन में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और रात में 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि हवा की औसत गति दस किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
दिवाली के बाद बंगाल की खाड़ी में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कई अन्य चक्रवात भी सक्रिय हो सकते हैं. 13 नवंबर से नए सिस्टम सक्रिय होने की वजह से सागर संभाग और छतरपुर बुंदेलखंड आदि क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही ठंड कभी असर बढ़ेगा. IMD Alert, MP Weather Update
The post IMD Alert- इन इलाको में बारिश की संभावना,बढ़ेगी ठंड appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.