IMD Alert।उत्तर प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव आ गया है। आज 26 सितंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है हालांकि पूर्वांचल में मानसून की सक्रियता बढ़ने से अगले दो-तीन दिन तक बारिश के आसार है ।
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक आज मगंलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क होने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वही पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की गई है।
प्रदेश में 30 सितंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इस दौरान . पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बौछारें देखने को मिल सकती हैं।
27-28 सितंबर तक पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 27-28 सितंबर तक पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
28, 29 और 30 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थानों पर बारिश हो सकती है, हालांकि पूर्वी यूपी में अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है।
30 सितंबर तक प्रदेश के किसी भी हिस्से में मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद नहीं है। अगले पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं हैं। पाकिस्तान से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ और एक चक्रवात के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग में आने वाले जिलों वाराणसी, जौनपुर, भदोही, कुशीनगर और गोरखपुर के साथ ही पूर्वांचल में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
The post IMD Alert: अनेक जिलों में बारिश के आसार,पश्चिमी विक्षोभ का असर appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.