IMD Alert,MP Weather: प्रदेश मे गर्मी तेवर दिखाने लगे हैं। मार्च के आखिरी दौर में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। ग्वालियर चंबल अंचल में लू चलने के कारण दिन और रात दोनों के ही तापमान में व्रद्धि हो रही है। शहर के लोगों को गर्मी और उमस सता रही है।
शहर के चौक चौराहों पर गुजरने वाले लोग चेहरे को ढक कर खुद को गर्मी से बचने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि अप्रैल के शुरू होने से पहले ही ग्वालियर चंबल अंचल में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अप्रैल के शुरुआत के साथ ही तापमान में 2 से 4 डिग्री का इजाफा हो सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि, नॉर्थवेस्ट राजस्थान से चक्रवात बनने के चलते गर्म हवाएं ग्वालियर चंबल अंचल की ओर आ रही है जिसके चलते शहर का तापमान तेजी से बढ़ रहा है
हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि आने वाले तीन से चार दिनों के बाद तेज आंधी और हल्की फुल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। फिलहाल ग्वालियर चंबल अंचल के लोग गर्मी के तीखे तेवर से बचते हुए नजर आ रहे हैं।