IMD Alert/वर्तमान में साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और ट्रफ लाइन प्रदेश में एक्टिव हैं, जिससे अगले दो दिन और बारिश जारी रहेगी। रविवार को 34 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है और 6 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। वर्तमान में राज्य के दक्षिण भाग में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
एमपी मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र में अगले तीन दिन मौसम ऐसा ही रहेगा. 27 सितंबर से 29 सितंबर तक बारिश और बादल हो सकते हैं।IMD Alert
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के पश्चिमी हिस्से में चक्रवाती घेरा बना हुआ है, जहां से पश्चिमी मध्यप्रदेश तक ट्रफ लाइन बनी हुई है। मानसून ट्रफ लाइन राजस्थान के जैसलमेर व कोटा होते हुए मध्यप्रदेश के गुना, सतना से बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
इन मौसम प्रणालियों का प्रभाव मध्यप्रदेश के दक्षिण और उत्तर भाग तक ही सीमित है ऐसे में प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
आगामी 28-29 सितंबर के बीच बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की उम्मीद है, लेकिन इसका प्रभाव भी दक्षिण की तरफ ही रहेगा।IMD Alert
The post IMD Alert- माह के आखिर में फिर बदल सकता है मौसम ,छाए रहेंगे बादल, जिलों में बारिश-बिजली की चेतावनी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.