IMD Alert/उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। शुक्रवार सुबह से ही देहरादून में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का उत्तराखंड में आज सात जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ गई है। ऊंचाई वाले हिस्सों के साथ ही कई जिलों में बारिश हो रही है। जबकि आसपास के क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
इसके साथ ही मैदानी इलाकों में अब ठंड बढ़ गई है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर में हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत में हल्की से हल्की बारिश हो सकती है।
The post IMD Alert-सात जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.