IMD Alert,Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में अगले दो दिनों (8-9 जनवरी) तक कोल्ड डे से लेकर ‘गंभीर’ कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.
IMD Alert,Weather Update। IMD का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा, जिसका असर निश्चित तौर पर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ने वाला है. दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है, जिसकी वजह से ठिठुरन बनी हुई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से फिलहाल राहत नहीं मिल रही है.
IMD Alert,Weather Update। मौसम विभाग ने 8-10 जनवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत (राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश) में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.
वहीं राजधानी दिल्ली में राज्य सरकार ने स्कूलों में ठंड की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश वापस ले लिया है. दरअसल शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने शनिवार को कहा था कि ठंड के मौसम की वजह से दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं, लेकिन अब सरकार ने अपना ये आदेश वापस ले लिया है.
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि शीतकालीन छुट्टी बढ़ाने वाला पिछला आदेश गलती से जारी कर दिया गया था. इसे तुरंत वापस ले लिया गया है और कल (सोमवार) सुबह इस मामले पर फैसला लिया जाएगा.IMD Alert,Weather Update
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर के चलते स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा हो गई है. राजधानी लखनऊ में भीषण शीतलहर के चलते स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. लखनऊ में 8वीं तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश रहेगा.
वहीं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का समय बदला गया है, अब सुबह 10 बजे से 3 बजे कक्षाएं चलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर और बिजनौर में सर्दी का सितम जारी है. इसके साथ ही गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली और उसके आसपास के इलाकों में भी कड़ाके ठंड पड़ रही है. इसके साथ ही घना कोहरा छाया हुआ है.
मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम, मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में ओलावृष्टि और बारिश का पूर्वानुमान भी जताया है. वहीं पश्चिमी विक्षोव का असर उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों पर पड़ेगा.
इस वजह से 8 से 10 जनवरी के दौरान गरज और ओलावृष्टि के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. IMD के मुताबिक राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश की संभावना है.
एक तरफ जहां उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है वही मौसम विभाग ने दक्षिण भारत में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है. केरल में भी 2 दिनों तक भारी बारिश और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं. तटीय इलाकों खासकर तमिलनाडु के लिए मछुआरों को खास चेतावनी दी गई है.
वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो IMD के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में 12 से 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है.
जम्मू कश्मीर के घाटी वाले इलाके में तापमान शून्य से 6 से 7 डिग्री नीचे जा रहा है जिसके कारण वहां झीलें जम गई हैं और राज्य वासियों को काफी दिक्कतें हो रही है. अगर बात करें अन्य शहरों की तो राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.
जबकि पुणे में 19.4 डिग्री सेल्सियस, अहमदाबाद में 17.5 डिग्री सेल्सियस, कोलकाता में 19 डिग्री सेल्सियस, हैदराबाद में 23.4 डिग्री सेल्सियस, चेन्नई में 26.02 डिग्री सेल्सियस, बेंगलुरु में 22 डिग्री सेल्सियस और मुंबई में 22.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया है.