IMD Alert/श्रीनगर/मौसम कार्यालय ने 29-30 नवंबर को खराब मौसम की भविष्यवाणी करते हुए जम्मू एवं कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के एक बयान में कहा गया है, “29-30 नवंबर तक जम्मू-कश्मीर में आम तौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है।”
दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्री से नीचे चले जाने से घाटी में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है।
सोमवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस था, जबकि मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री था।
गुलमर्ग और पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 0.2 और 1.2 रहा।
जम्मू में 11.1 डिग्री, बनिहाल में 8.6 डिग्री, बटोटे में 7.9 डिग्री, कटरा में 11 डिग्री और भद्रवाह में 5.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि लद्दाख क्षेत्र में, लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.1 डिग्री नीचे और कारगिल में 0.9 डिग्री दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में सूर्य सुबह 7.16 बजे उगा, जबकि जम्मू में यह सुबह 7.12 बजे दिखाई दिया।
The post IMD Alert: 29-30 नवंबर को जम्मू-कश्मीर में व्यापक बारिश, बर्फबारी की संभावना appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.