IMD Alert,Weather Update Today : प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है।वातावरण में नमी की कमी के चलते फिलहाल प्रदेश में बारिश के आसार नहीं है, लेकिन आज मंगलवार को तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हो सकती है ।
मीडिया रिपोर्ट अनुसार एक हफ्ते अभी मौसन ऐसा ही रहने वाला है लेकिन नवंबर से ठंड में तेजी आएगी। प्रदेश के अधिकांश जिलों में जहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी।
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और हिमाचल प्रदेश के ऊपर भी एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसके कारण सर्दी का असर तेज नहीं हो रहा है, हालांकि हवाओं की दिशा बदलने से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से आगे बढ़ जाएगा, जिसके बाद रात के तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। अक्टूबर अंत तक मौसम यूही बना रहेगा, लेकिन नवंबर महीने से तेज सर्दी अपना असर दिखाएगी। फिलहाल जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में सर्दी के प्रभाव के चलते रात का पारा 15 डिग्री के नीचे पहुंच रहा है।
एमपी मौसम विभाग की मानें तोे जम्मू-कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने से हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी हो गया है और वर्तमान में अरब सागर में चक्रवाती तूफान और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसका ग्वालियर-चंबल संभाग सहित मध्यप्रदेश पर ज्यादा असर नहीं है। इसलिए यहां फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा।
लेकिन धीरे-धीरे ठंडी हवाओं की तीव्रता बढ़ेगी, जिससे रात के तापमान में और गिरावट होगी।इंदौर में भी अक्टूबर अंत तक ऐसा ही मौसम रहेगा, क्योंकि दक्षिण राजस्थान में एक विक्षोभ बन रहा है। इससे इंदौर और आसपास का मौसम शुष्क रहेगा।जबलपुर में भी मौसम ऐसा ही रहेगा।
The post IMD Alert:पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बढ़ेगी ठंड, जानें कैसा रहेगा मौसम appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.