IMD Rain Alert,Monsoon Forecast/दिल्ली-एनसीआर (Delhi – NCR Weather Update) में मौसम का मिजाज हर दिन बदलता हुआ नजर आ रहा है। अप्रैल का महीना आज से शुरू हो गया है और महीने की शुरुआत में दिल्ली में भीषण गर्मी (Delhi Heatwave) से लोगों का हाल बेहाल हो रखा हुआ है। दिल्ली में अभी भी रात के समय में हल्की ठंड महसूस हो रही है, जबकि दिन के समय में तेज धूप और गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ाए हुए हैं।
IMD Rain Alert,Monsoon Forecast/वहीं, दूसरी तरफ आईएमडी ने पूर्वोत्तर (Weather Today Forecast) के तीन राज्यों असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
IMD Rain Alert,Monsoon Forecast/इसके अलावा इन तीन राज्यों में बारिश के साथ ही आंधी और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। हालांकि, कुछ राज्यों में अप्रैल के महीने से ही गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है। अभी से भी दिन के समय में सड़कों पर चारों तरफ सन्नाटा देखने को मिलने लगा है। अप्रैल में भीषण गर्मी झेलने के लिए आपको अभी से ही तैयार होना पड़ेगा।
IMD Rain Alert,Monsoon Forecast/भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कई दक्षिण भारतीय राज्यों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
आज, 1 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है, जो कि मौसम के सामान्य से दो डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस है। आईएमडी ने 6 अप्रैल तक दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है।
मौसम एजेंसी ने कई दक्षिण भारतीय राज्यों में लू की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने 4 अप्रैल तक आंध्र प्रदेश में लू चलने की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा 2 अप्रैल तक तेलंगाना में लू चलने की भविष्यवाणी की है। इसके अतिरिक्त, आईएमडी ने 2 से 4 अप्रैल तक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में लू चलने की भविष्यवाणी की है।