IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में 5 स्टार खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे. जानिए इनके बारे में…
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में कुल 5 टेस्ट होना है. बीसीसीआई ने 25 अक्टूबर को ही टीम इंडिया का ऐलान किया है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय स्क्वाड में कुल 18 खिलाड़ी शामिल हैं.
दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और आंध्र के ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इस सीरीज में 5 खिलाड़ियों को दरकिनार किया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का हिस्सा अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को बाहर कर दिया गया है.
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
रिजर्व खिलाड़ी- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.