IND vs SA 2nd ODI: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में भारत ने अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ा. वहीं ईशान किशन ने भी 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
ईशान-श्रेयस का चला बल्ला
साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टीम इंडिया के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 44.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया की ओर से ईशान किशन ने 84 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली, वहीं श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 155 गेंदों पर 161 रनों की साझेदारी हुई.
इस मैच में केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. एडेन मार्कराम (79) और रीजा हेंड्रिक्स (74) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 278 रन बनाए. हेंड्रिक्स ने 76 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया जबकि मार्कराम ने 89 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जड़ा.
मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर
भारतीय गेंदबाजों ने मैच के शुरुआती और आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की जिसमें मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया. सिराज ने 10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वॉशिंगटन सुंदर (60 रन पर एक विकेट), डेब्यू कर रहे शाहबाज अहमद (54 रन पर एक विकेट), कुलदीप यादव (49 रन पर एक विकेट) और शारदुल ठाकुर (36 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट लिए.
The post IND vs SA 2nd ODI: ईशान-श्रेयस के तूफान में उड़ा अफ्रीका, भारत ने 7 विकेट से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.