NPG डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे T20 मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा की धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 7.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर 90 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 46 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों पर 43 रन बनाए थे।
तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो जैसा था, क्योंकि यह मैच हारने पर सीरीज हाथ से चली जाती। आज मैच की शुरुआत में बारिश के कारण बाधा पहुंची। गीले आउटफील्ड के कारण दो घंटे देरी से मैच शुरू हुआ। इस वजह से T20 मैच 8-8 ओवर का खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर निर्धारित 8 ओवर में 90 रन बनाए। टीम इंडिया ने यह लक्ष्य हासिल कर सीरीज में कब्जा करने की उम्मीद भी बचा ली है।