Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.
समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन. हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
India 78th Independence Day LIVE: ‘सेना जब सर्जिकल स्ट्राइक-एयरस्ट्राइक करती है तो युवाओं का…’, लाल किले से PM मोदी बोले-‘हमारे रिफॉर्म राजनीतिक मजबूरी नहीं, नेशन फर्स्ट के संकल्प से प्रेरित
India 78th Independence Day Celebration: देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले (Red Fort) पर तिरंगा झंडा फहरा दिया है। यह 11वीं बार है, जब प्रधानमंत्री लगातार 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से झंडा फहराया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए की। मोदी ने कहा,’आज हम उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, जिन्होंने हमें एक स्वतंत्र देश दिया, हम आज उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के कारण हम चिंतित हैं, कई लोगों ने अपने प्रियजनों, अपनी संपत्ति को खो दिया है, हम उनके साथ एकजुटता से खड़े हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के संकटकाल को नहीं भूला जा सकता है। यहां पर लोगों को तेजी से वैक्सीन लगाई गई। यही वो देश है, जहां जब आतंकवादी हमले करके चले जाते थे। जब देश की सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है। जब सेना एयरस्ट्राइक करती है तो युवाओं का सीना गर्व से भर जाता है। यही बातें हैं जो देशवासियों के मन को गर्व से भरती हैं।
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा,’एक समय था कि लोग देश के लिए मरने के लिए प्रतिबद्ध थे। आज समय देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का है। अगर देश के लिए मरने की प्रतिबद्धता आजादी दिला सकती है तो देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत भी बना सकती है। हमारे रिफॉर्म राजनीतिक मजबूरी नहीं हैं। हम नेशन फर्स्ट के संकल्प से प्रेरित हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि लोगों के सपनों को पूरा नहीं किया गया। जब हमें जिम्मेदारी मिली तो हमने बड़े सुधार किए। हमने बदलाव के लिए रिफॉर्म को चुना। हम सुधार सिर्फ वाहवाही के लिए नहीं करते हैं। हम मजबूरी में नहीं, बल्कि मजबूती देने के लिए सुधार कर रहे हैं। हम राजनीति के लिए सुधार नहीं करते हैं. हमारा सिर्फ एक ही मकसद होता है और वो है नेशन फर्स्ट, यानी राष्ट्र हित सुप्रीम। मेरा भारत महान बने, इसी संकल्प को लेकर हम कदम उठाते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को आजादी तो मिली, लेकिन उन्हें हर सुविधा के लिए सरकार के आगे हाथ फैलाना पड़ता था। आज सरकार घर तक नल से जल और गैस सिलिंडर पहुंचा रही है। दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा,’इस वर्ष और पिछले कई वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंता बढ़ती चली जा रही है। प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार जन खोए हैं, संपत्ति खोई है। मैं आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि ये देश इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है।