India Weather Forecast, Monsoon Forecast: दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में शनिवार और रविवार को बारिश होने और तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD Alert) ने कहा कि पश्चिमोत्तर भारत में वर्षा अगले 24-48 घंटों तक जारी रहेगा.
India Weather Forecast, Monsoon Forecast:उत्तर पश्चिम भारत में चल रही बारिश (Rain alert) का दौर सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को भी जारी रहेगा. ऐसा ही मौसम मंगलवार (16 अप्रैल, 2024) को भी जारी रहने की उम्मीद है. वहीं क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र मुताबिक, ‘‘उत्तर-पश्चिम भारत में 12 अप्रैल को आए सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण आकाश में बादल छाए रहेंगे और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. ’’
India Weather Forecast, Monsoon Forecast: पश्चिमी विक्षोभ का असर 18-19 अप्रैल तक रहेगा. तब तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल के बाद तापमान दिन-प्रतिदिन बढ़ना शुरू हो जाएगा. हालांकि, आईएमडी ने कहा कि इस बीच कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है.
India Weather Forecast, Monsoon Forecast।मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटे में हल्की बारिश दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जारी रहने की संभावना है. साथ ही लद्दाख, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
India Weather Forecast, Monsoon Forecast।मौसम विभाग ने कहा कि ओलावृष्टि राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में ओलावृष्टि आने की उम्मीद है. वहीं पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश की तीव्रता कल भी कम होने की संभावना नहीं है.
आईएमडी ने कहा कि असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भारी बारिश और बर्फबारी 16 और 17 अप्रैल को संभावना है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के अन्य राज्यों यानी कि सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम में इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.