Indian Bank Recruitment 2024: पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई यानि आज से शुरू कर दी है।
Indian Bank Recruitment 2024: अधिसूचना जारी हो चुकी है। इच्छुक और योग उम्मीदवार ऑनलाइन 31 जुलाई तक आवेदनं कर सकते हैं।
Indian Bank Recruitment 2024:रिक्त पदों की संख्या कुल 1500 पद। जिसमें से जनरल के लिए 680, एससी के लिए 255, एसटी के लिए 77 और ओबीसी के लिए 55 पद खाली हैं। आवेदन शुल्क जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपये है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए फीस “शून्य” है।
किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकम 28 वर्ष है। ओबीसी कैटिगरी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष, एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट आयु सीमा में मिलेगी। विधवा, तलाकशुदा, पति से अलग रहने वाली अविवाहित महिला को भी आयु सीमा में छूट मिलेगी। जनरल कैटेगरी महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष, ओबीसी के लिए 38 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 40 वर्ष है।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी 100 प्रश्नों को पूरा करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा। क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान भी उम्मीदवारों को होना चाहिए।
बैंक के मेट्रो अर्बन ब्रांच में नियुक्ति के बाद 15, 000 रुपये प्रतिमा प्रतिमा स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं ग्रामीण या सेमीअर्बन ब्रांच में नियुक्ति के बाद 12,000 प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। ट्रेनिंग की अवधि 1 साल होगी।Indian Bank Recruitment 2024