Insta Reel/ नोएडा। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए रील(Insta Reel) बना कर अपनी और दूसरे की जान जोखिम में डालने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। एक तरफ पुलिस लगातार ऐसे वाहन चालकों का चालान कर रही है, उन्हें गिरफ्तार कर उनकी गाड़ियां सीज कर रही है। लेकिन उसके बाद भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
इंटरनेट पर वायरल होने का नया सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है। पिछले 2 महीने में इस तरीके के मामले 4 गुना बढ़ गए हैं। कार्रवाई करने के नाम पर हजारों रुपए का चालान हो रहा है। वाहनों को सीज कर मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। फिर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो की बाढ़ सी दिखाई दे रही है।
इस वर्ष बीते 8 माह में स्टंट कर वीडियो (Insta Reel) बनाने के 200 से ज्यादा वीडियो सामने आ चुके हैं। सबसे अधिक मामले पिछले 2 महीने में दर्ज किए गए। इनके वाहन स्वामियों पर भारी-भरकम जुर्माने के साथ-साथ इनके वाहनों को सीज कर मुकदमा किया गया है।सबसे कम 7 मामले जनवरी में आए थे। वहीं फरवरी में इनकी संख्या बढ़कर 14 हो गई और फिर धीरे-धीरे हर महीने यह मामले बढ़ते रहे।Insta Reel
17 अगस्त को एक वीडियो सामने आया जिसमें एक युवक चलती कार की छत पर लेटा हुआ है और उसका वीडियो बनाया जा रहा है। ये वीडियो नोएडा थाना 24 क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार नंबर के आधार पर 26 हजार रुपए का चालान किया। वहीं कार की तलाश की जा रही है।वायरल हो रहा वीडियो 19 सेकेंड का है। वीडियो में कार का नंबर भी दिख रहा है।Insta Reel
12 अगस्त को एक और वीडियो सामने आया था जिसमें कार की छत पर खड़े होकर दो लड़कों ने रील बनाई और उनका 23,500 रुपए का चालान कटा। वीडियो 20 सेकेंड का है। इसमें दो युवक कार से स्टंट करते दिख रहे हैं। दोनों युवक कार में बैठे रहते हैं। इसके बाद ड्राइविंग सीट के बगल में बैठा युवक कार की छत पर आकर बैठ जाता है। कुछ ही सेकेंड में ड्राइविंग सीट पर बैठा दूसरा युवक भी बाहर आता है और कार की छत पर बैठ जाता है।
इसके बाद भी कार चलती रहती है। इनमें से एक युवक कार की छत पर खड़ा होकर स्टंट करता है। ग़नीमत ये है कि जिस सड़क पर ये स्टंट किया जा रहा है वो खाली है।अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।
27 जुलाई को गाजियाबाद में तेज रफ्तार से चल रही एक कार की खिड़कियों से बाहर लटक कर स्टंट बाजी करते हुए कुछ युवकों का वीडियो सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने कार की नंबर प्लेट से कार मालिक तक पहुंच कर तीन युवकों को हिरासत में लिया और कार सीज की।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, साहिबाबाद रेपिड मेट्रो स्टेशन के सामने रोड पर 3-4 युवक खतरनाक तरीके से चलती कार पर स्टंट करते दिखायी दे रहे हैं, वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
इसके बाद बेलेनो कर पर स्टंट कर रहे युवक प्रियांशू सिंह, अर्जुन त्यागी, राहुल आहुजा, सत्यम की पहचान कर 3 आरोपी युवकों को हिरासत में लिया गया। पकडे गये युवकों ने बताया कि घटना के समय दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाकर लौट रहे थे। घटना में शामिल कार बैलेनो को सीज किया गया है।
बीते दिनों नोएडा में स्कार्पियो सवार लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिनमें स्टंट किया जा रहा है। वीडियो एक्सप्रेस वे का बताया जा रहा है। वीडियो में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए वाहन चालक का 37000 रूपए का चालान काटा है।
वीडियो 14 सेकेंड का है। इसमें काले रंग की स्कार्पियो का अगला गेट खोलकर युवक खतरनाक स्टंट कर रहा है। वो गाड़ी को तेज रफ्तार चलाकर जिक जैग ड्राइविंग कर रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने काले रंग की स्कार्पियो का नंबर के आधार पर 37 हजार रुपए का चालान किया है।Insta Reel
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि जब भी ऐसे मामले पुलिस के सामने आते हैं तो पुलिस कठोर कार्रवाई करती है और ज्यादा से ज्यादा बड़ी रकम का चालान किया जाता है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी नोएडा में वीडियो वायरल होते रहे हैं। लेकिन विगत कई दिनों से पिस्टल के साथ युवकों का रील बनाने का चलन बढ़ गया है। वह चाहे असली पिस्टल हो या नकली। उनका कहना है कि जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता है पुलिस उसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करती है और यह कार्रवाई आगे जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि युवा कम समय में ज्यादा फेमस होने के लिए और अपना वर्चस्व दिखाने के लिए इस तरीके के स्टंट करते हैं और इसे बनाते हैं। लेकिन इससे उनकी जान के साथ-साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डालते हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक 5000 से लेकर 37000 तक के चालान काटे जा चुके हैं। लेकिन फिर भी लगातार ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं। पुलिस की कोशिश यही है कि ऐसे लोगों पर और भी सख्त कार्रवाई की जाए ताकि युवा इस तरीके के खतरनाक स्टंट करने से बचें।Insta Reel
इस वक्त सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम (Insta Reel) पर व्यूज हासिल करने के लिए लोग कुछ भी करते दिखाई दे रहे हैं। खतरनाक स्टंट किसी की भी जान ले सकता है। युवा शॉर्टकट रास्ता अपनाकर पैसा और प्रसिद्धि पाना चाहते हैं।
The post Insta Reel- कठोर जुर्माना, वाहन जब्ती से भी नहीं रुक रहा इंस्टा पर रील बनाने का जुनून appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.