IPL 2023 SRH vs PBKS Latest News: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के 14वें सीजन में सीजन की पहली जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की. अपनी लगातार 2 हार के सिलसिले को तोड़ते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 8 विकेट से मैच जीतकर हार की हैट्रिल लगने से बचाया.
हैदराबाद की टीम को इस मैच में 144 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 17.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. राहुल त्रिपाठी के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस मैच में 144 रन के लक्ष्य का पीछा करना था. टीम की ओर से मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी हैरी ब्रूक को सौंपी गई. दोनों खिलाड़ी पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी करने में सफल रहे. ब्रूक को अर्शदीप सिंह ने 13 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.
इसके बाद हैदराबाद की टीम ने पहले 6 ओवर में 34 रन बनाए. टीम को दूसरा झटका 45 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल के रूप में लगा जब मयंक अग्रवाल 21 के निजी स्कोर पर राहुल चाहर का शिकार बने. यहां से राहुल त्रिपाठी ने कप्तान आदिन मार्कराम के साथ मिलकर कोई दूसरा मौका नहीं दिया. पंजाब की टीम के वापस आने के लिए.
राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंदों में 74 रनों की नाबाद पारी खेलकर कप्तान मार्करम के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. मार्कराम ने इस मैच में 37 रन की नाबाद पारी खेली थी। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर ने मैच में 1-1 विकेट लिया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post IPL 2023 SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को चटाई धूल, दर्ज की सीजन की पहली जीत, राहुल त्रिपाठी ने खेली धमाकेदार पारी… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.