IPL 2024, Orange Cap/KKR के खिलाफ 83 रन की नाबाद पारी खेलने के साथ ही ये तय हो गया कि मैच भले ही RCB का ना हो लेकिन IPL में सबसे ज्यादा रनों के लिए दी जाने वाली टोपी विराट कोहली की ही होगी. अब कमाल की बात ये है कि ऑरेंज कैप पहनने से पहले विराट कोहली ने बेंगलुरु में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया.
IPL 2024, Orange Cap/KKR के खिलाफ 83 रन की नाबाद पारी की बदौलत विराट कोहली ने IPL 2024 के 3 मैचों में 141 .4 की स्ट्राइक रेट, 7 छक्के और 15 चौके की बदौलत 181 रन बना लिए हैं. उनके बल्ले से निकले इन्हीं रनों ने उन्हें ऑरेंज कैप का हकदार बनाया है. इसी दौरान विराट कोहली ने एक मैदान पर सबसे ज्यादा T20 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ब्रेक किया.
IPL 2024, Orange Cap/विराट कोहली के बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अब 3243 T20 रन हैं, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के मुस्फिकुर रहमान के नाम था, जिन्होंने 3238 T20 रन मीरपुर के मैदान पर बनाए हैं.
विराट कोहली के बनाए 3243 रन में से 1580 रन 153.7 की स्ट्राइक रेट से उनके बतौर ओपनर बनाए हुए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं. इस तरह उन्होंने जिस पारी में एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा रनों का T20 रिकॉर्ड बनाया, उसी में क्रिस गेल के बेंगलुरु में बतौर ओपनर बनाए 1561 रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ा. इतना ही नहीं विराट ने ना सिर्फ गेल के 44 पारियों से 6 कम यानी कि 38 पारियां ही खेलीं. बल्कि गेल के 3 शतकों के मुकाबले 1 शतक ज्यादा भी लगाया.
IPL 2024 के ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली को किन-किन से चुनौती मिल सकती है, अगर उसकी बात करें तो SRH हेनरिक क्लासेन सबसे आगे हैं. उन्होंने 2 मैचों में 141 रन बनाए हैं. वहीं RR के रियान पराग ने 2 मैचों के बाद 123 रन बनाए हैं और वो ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं. कुल मिलाकर यही वो 3 क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अभी तक 100 रन का आंकड़ा IPL 2024 में पार किया है. इनके अलावा संजू सैमसन के 97 रन और अभिषेक शर्मा के 95 रन हैं.