IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 की मंच तैयार हो चुका है. 31 अक्टूबर को सभी दस टीमों ने अपने रिटने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. इस बार 10 टीमों ने कुल 12 अनकैप्ड प्लेयर्स को रिटने किया है. कुछ ऐसे खिलाड़ी रिटेन नहीं हुआ, जिन्होंने पिछले सीजन अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था. अब माना जा रहा है कि मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो सकती है. अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन नवंबर के अंत में हो सकता है. Read More: IPL 2025 में ईडन गार्डन में नहीं खेला जाएगा एक भी मैच ! यह मैदान होगा डिफेंडिंग चैंपियन का होम ग्राउंड, सामने आई यह बड़ी वजह
पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2024 में डेब्यू करने वाले फिनिशर आशुतोष शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था. उन्होंने 11 मैचों में 167 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए थे. उनके फिनिशिंग स्किल्स के चलते उन्हें मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली मिल सकती है.
26 साल के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने 2022 में आईपीएल में कदम रखा. वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले हैं और 21 मैचों में 19 विकेट झटके हैं. पिछले सीजन उनकी धारदार गेंदबाजी ने सभी का ध्यान खींचा है, जिससे वे ऑक्शन में टीमों के लिए टॉप टारगेट हो सकते हैं.
आईपीएल 2024 में 20 साल समीर रिजवी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था, हालांकि आईपीएल में वह अपनी पहचान नहीं बना सके, लेकिन डॉमेस्टिक टूर्नामेंट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता है. उनके टैलेंट को देखते हुए उन पर भी बड़ी बोली लग सकती है.
2022 में गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू करने वाले 30 साल के बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से काफी चर्चा बटोरी थी. आईपीएल के 19 मैचों में 132 के स्ट्राइक रेट से 231 रन बनाने वाले मनोहर को फ्रेंचाइजियां ऑक्शन में अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेंगी.
24 साल के ऑलराउंडर नेहाल वढेरा ने 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया. उन्होंने 20 मैचों में 140 के स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए और 13 विकेट भी लिए. वढेरा के ऑलराउंड प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया है, जिससे वे ऑक्शन में टीमों के लिए एक प्रमुख विकल्प होंगे.