IPS Transfer 2024।लोकसभा चुनाव के बीच पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। दिल्ली और राजस्थान में 3-3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। 6 अधिकारियों के तैनाती का आदेश भी जारी हो चुका है। आइए जानें किसे कौन-सी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
IPS Transfer 2024।भजनलाल शर्मा की सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। कार्मिक विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरड़ा को महानिदेशक पुलीद एससीआरबी एवं साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं जयपुर से हटाकर महादेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पद तैनात किया है।
IPS Transfer 2024।हेमंत प्रियदर्शी को अतिरिक्त महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर से हटाकर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एससीआरबी एवं साइबर क्राइम जयपुर पर पर ट्रांसफर किया है। वहीं सचिन मित्तल को अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड व साइबर क्राइम जयपुर से हटाकर अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड जयपुर पद पर तैनात किया है।
IPS Transfer 2024।दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के सक्सेना ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले की आदेश जारी किया है। तजेंद्र सिंह लूथरा को स्पेशल सीपी/प्रौद्योगिक एवं परियोजना कार्यान्वयन प्रभाग से हटाकर विशेष सीपी/ प्रौद्योगिक एवं परियोजना कार्यान्वयन प्रभाग और संचालन (पीसीआर एवं संचार) पद पर तैनात किया गया है।
सतीश गोलछा को विशेष सीपी/इंटेलिजेंस से हटाकर महानिदेशक/जेल, दिल्ली पद पर तैनात किया गया है। सागर प्रीत हुड्डा को विशेष सीपी/इंटेलिजेंस पद पर नियुक्त किया गया है।
साथ ही धारणा प्रबंधन एवं मीडिया सेल प्रभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, आईपीएस अधिकारी पहले विशेष सीपी/Ops. (पीसीआर एवं संचार) पद पर तैनात थे। परसेप्शन मैनेजमेंट मीडिया प्रभाग का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे।