IPS Transfer-झारखंड में शुक्रवार को 18 आईपीएस का तबादला किया गया। 2011 बैच के आईपीएस चंदन सिन्हा को रांची का नया एसएसपी बनाया गया है, वहीं रांची के एसएसपी कौशल किशोर को अब जमशेदपुर का एसएसपी बनाया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है।
पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत माइकल राज एस को रांची के स्पेशल ब्रांच में डीआईजी के पद पर पदस्थापित किया गया है। एसडीपीओ सरायकेला के पद पर पदस्थापित हरविंदर सिंह को गुमला एसपी बनाया गया है।
रांची ट्रैफिक एसपी के पद पर पदस्थापित हरीश बिन जमा को लोहरदगा एसपी बनाया गया है। एसडीपीओ मेदिनीनगर के पद पर पदस्थापित ऋषभ गर्ग को ग्रामीण एसपी जमशेदपुर बनाया गया है।IPS Transfer
एसडीपीओ चक्रधरपुर के पद पर पदस्थापित कपिल चौधरी को धनबाद ग्रामीण एसपी बनाया गया है। इसी तरह नवनियुक्त आईपीएस अनुदीप सिंह को कोडरमा, अनिमेष नैथानी को जामताड़ा, राजकुमार मेहता को रांची सिटी एसपी, मनीष टोप्पो को रांची ग्रामीण एसपी, कैलाश करमाली को एसीबी एसपी के तौर पर पोस्टिंग दी गई है।IPS Transfer
आरिफ एकराम और अजय कुमार को रांची में एसीबी में एसपी के तौर पर तैनात किया गया है। शंभु सिंह और पूज्य प्रकाश को स्पेशल ब्रांच में एसपी बनाया गया है, जबकि अजीत कुमार को धनबाद सिटी एसपी बनाया गया है।IPS Transfer
The post IPS Transfer-8 आईपीएस का तबादला, एसएसपी भी बदले appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.