2019 में जीतने वाले ज्यादातर विधायकों को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने गिरिडीह से सुदिव्य कुमार सोनू, मझगांव से निरल पूर्ति, चाईबासा से दीपक बिरुआ, गुमला से भूषण तिर्की, सिसई से जिगा सुसारण होरो और मधुपुर से हफीजुल अंसारी को उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी ने राजमहल सीट से एमटी राजा, बोरियो से धनंजय सोरेन, महेशपुर से स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा से आलोक सोरेन, नाला से रविंद्रनाथ महतो, मधुपुर से हफीजुल हसन, सारठ से उदय शंकर सिंह, गिरिडीह से सुदिव्य कुमार, डूमरी से बेबी देवी, चंनदक्यारी से उमाकांत रजक, टुंटी से मथुरा प्रसाद महतो, बहरागोड़ा से समीर मोहंती, घाटशिला से रामदास सोरेन, पोटका से संजीव सरदार और जुगलसलाई से मंगल कालिंदी को टिकट दिया है।
दुमका सीट से हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन चुनाव मैदान में
दुमका विधानसभा सीट से हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन फिर से चुनाव मैदान में होंगे। साल 2019 में भी बरहेट के साथ दुमका सीट से हेमंत सोरेन ने जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में उन्होंने बरहेट सीट को रखने का फैसला लिया और दुमका से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद 2020 में हुए उपचुनाव में बसंत सोरेन को पहली बार जीत मिली।
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी दलबदलुओं पर खूब भरोसा जताया है। 40 मिनट पहले पार्टी में आए चुन्ना सिंह उर्फ उदयशंकर सिंह को सारठ से उम्मीदवार बनाया है। चुन्ना सिंह सारठ के पूर्व विधायक हैं। चुन्ना को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का करीबी भी माना जाता है। इसी तरह बीजेपी से आए जानकी यादव को बरकट्टा और केदार हाजरा को जामुआ से उम्मीदवार बनाया गया है। भवनाथपुर सीट पर भी दलबदल कर आए अनंत प्रताप को उम्मीदवार बनाया गया है। चंदनक्यारी में उमाकांत रजक को भी टिकट दिया गया है। रजक हाल ही में आजसू छोड़ जेएमएम में आए थे।
जेएमएम ने कम से कम 8 सीटों पर नाम होल्ड कर रखे हैं. इनमें सरायकेला, जामा और चक्रधरपुर जैसी सीटें शामिल हैं। सरायकेला से बीजेपी ने चंपई सोरेन को मैदान में उतार रखा है. वहीं जामा और चक्रधरपुर पार्टी की परंपरागत सीट है। जामा से लुईस मरांडी के लड़ने की खबर है. जेएमएम ने खूंटी पर भी फैसला नहीं किया है। यहां से करिया मुंडा के बेटे को लड़ाने की बात कही जा रही है। पार्टी महासचिव विनोद पांडेय के मुताबिक जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी।
JMM की लिस्ट की 6 बड़ी बातें
13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा। वहीं, दूसरा चरण 20 नवंबर को 38 सीटों पर कराया जाएगा। इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद राज्य में नई सरकार का ऐलान हो जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H