Jobs Update/नई दिल्लीः भारत में एक युवाओं का एक एक बड़ा तबका पढ़-लिखकर सरकारी नौकरी का सपना पालता है, जिसे पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देते हैं। उत्तर भारत में तो हर जगह कोचिंग सेंटर्स पर पढ़े लिखे युवाओं की काफी भीड़ होती है, जहां हर कोई सरकार नौकरी की तमन्ना संजोए रहता है।
इस बीच अगर आप भी सरकार नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो फिर अब बल्ले-बल्ले हो गई है, क्योंकि कई हजार पदों पर वैकेंसी का निकाली गई हैं। इतनी ही नहीं सरकारी नौकरियों का विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है। आवेदन करनी की सोच रहे हैं तो पहले आपको कुछ जरूरी बातें जानने के लिए हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़ना होगा, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है।
जानें किस राज्य में निकलीं भर्ती
सरकार ने 11 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है, जहां आप आवेदन कर नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकते हैं। वे कैंडिडेट्स जो इस रिक्रूटमेंट ड्राइव का हिस्सा बनना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक खुलने के बाद आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने बीएसएससी सेकेंड इंटर लेवल कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के लिए अप्लाई कर आमंत्रित करना होगा।
अगर आप पद के लिए नोटिस देखना चाहते हैं तो फिर आपको बीएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर क्लिक करने की जरूरत होगी। आधिकारिक bssc.bihar.gov.in. पर आराम से क्लिक कर सकते हैं। वहीं, सेकेंड इंटर लेवल सीसीई परीक्षा 2023 के लिए आवेदन काम शुरू है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2023 है। वहीं, 11 नवंबर 2023. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 11098 पद पर आवेदन किए जाएंगे।
जानिए आवेदन के लिए जरूरी बातें
इस भर्ती में वे उम्मीदवार आराम से अप्लाई कर सकते हैं, जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है। किसी भी स्ट्रीम से, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं यानी इंटर की परीक्षा पास की है। अगर एज लिमिट की बात करें तो 18 से 37 साल तक के उम्मीदवार आवेदन का काम कर सकते हैं। उम्र का हिसाब 1 अगस्त 2023 से लगाया जाएगा।Jobs Update
The post Jobs Update- यहां 12वीं पास के लिए निकलीं बंपर भर्तियां, यूं करें आवेदन appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.