विक्रम मिश्र, लखनऊ. जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि देने के मुद्दे पर गुरुवार रात को सियासत गर्मा गई. पुलिस प्रशासन ने जहां लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से जेपीएनआईसी को ऊंची टीन शेड की बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया. वहीं इसके विरोध में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार को देर रात साढ़े 11 बजे गोमतीनगर स्थित जेपीएनआईसी पहुंच गए और सरकार के कदम का विरोध किया.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार यहां टीन शेड लगा कर कुछ तो छुपाना चाहती है. टीन शेड आखिर क्यों लगाया गया है? उन्होंने कहा कि सरकार किसी महापुरुष का सम्मान क्यों नहीं करने दे रही है. महान नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें सम्मान नहीं देने दे रही और यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है.
आगे अखिलेश यादव ने कहा, हर वर्ष जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन समाजवादी लोग यहां इकठ्ठा होते थे. यहां सोशलिस्टों का म्यूजियम है. जयप्रकाश की प्रतिमा लगी है. टीन शेड लगाकर सरकार आखिरकार क्या छिपाना चाहती है. दीवारों से विचारधाराएं नहीं रोकी जा सकतीं. आज जेपीएनआईसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि के लिए एकत्र होने की आशंका के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी. गुरुवार रात से ही जेपीएनआईसी के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया. इस बीच केंद्र के गेट पर टीन शेड लगाने का काम भी किया जा रहा था.