Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Korba News- जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 51 अभ्यर्थी मैदान में

Korba News/ विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों हेतु नाम वापसी पश्चात कुल 51 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। विधानसभा रामपुर से 09 कोरबा से 18 कटघोरा से 14 एवं विधानसभा पाली-तानाखार से 09 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे।

Korba News/अभ्यर्थियों को संबंधित रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रतीक चिन्ह भी आबंटित किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्रवार निर्वाचन में भाग लेने वाले अभ्यर्थी, पार्टी का नाम एवं उन्हें आबंटित प्रतीक चिन्ह का विवरण इस प्रकार है-

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 रामपुर- श्री जगत राम राठिया-बहुजन समाज पार्टी-हाथी, श्री ननकी राम कंवर- भारतीय जनता पार्टी-कमल, श्री फूल सिंह राठिया-इंडियन नेशनल कांग्रेस-हाथ, श्री बालमुकुंद राठिया-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)-वर्ग में हल जोतता किसान, श्री अलेक्जेंडर टोप्पो-जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी-छड़ी, कन्हैया आनंद कंवर-हमर राज पार्टी-बाल्टी, श्री बिरेश्वर कंवर- निर्दलीय-स्पैनर, श्री धनवार वेदलाल वनवासी- निर्दलीय-बैटरी टॉर्च, श्री रामदयाल उरांव -निर्दलीय-ट्रक।Korba News

विधानसभा क्षेत्र क्र. 21 कोरबा- श्री जयसिंह अग्रवाल-इंडियन नेशनल कांग्रेस-हाथ, श्री धनंजय सिंह चंद्रा-बहुजन समाज पार्टी-हाथी, श्री पुरन लाल साहू-जनता कॉंग्रेस छत्तीसगढ- वर्ग में हल जोतता किसान, श्री लखनलाल देवांगन-भारतीय जनता पार्टी-कमल, श्री इंजीनियर विशाल केलकर-आम आदमी पार्टी-झाडू, अब्दुल नफीश खान ‘अधिवक्ता’-गणा सुरक्षा पार्टी-बैटरी टॉर्च, श्री मदन लाल चंद्रा-बलीराजा पार्टी-गैस सिलेण्डर, श्री योगेश साहू-पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)- स्कूल का बस्ता, श्री रणबीर आदिले-जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी-छड़ी, श्री राजकुमार दुबे-लोक जन शक्ति पार्टी(राम विलास)-हेलीकॉप्टर, श्री सुनील कुमार तायल-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी-बांसुरी, श्री सुनील सिंह-कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-बाल और हंसिया, श्री राजेश कुमार पांडेय-निर्दलीय-कांच का गिलास, श्री घनश्याम चंद्रा गांधी-निर्दलीय-माचिस की डिब्बी, श्री लखन लाल देवांगन-निर्दलीय-पानी का जहाज, श्री प्रवीण मसीह-निर्दलीय-एयरकंडीस्नर, श्री मिर्जा मुस्ताक अहमद-निर्दलीय-फुटबॉल, श्री अंकित अग्रवाल-निर्दलीय-बल्ला तथा श्री सिमॉन फ्रान्सीश-निर्दलीय-बल्लेबाज।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-22 कटघोरा- श्री चंद्रकांत डिक्सेना-आम आदमी पार्टी-झाडू, श्री जवाहर सिंह कंवर-कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट)-हथोड़ा, हंसिया, सितारा, श्री पुरुषोत्तम कंवर- इंडियन नेशनल कांग्रेस-हाथ, श्री प्रेमचंद पटेल-भारतीय जनता पार्टी-कमल, श्री इंजीनियर सत्यजीत कुर्रे-बहुजन समाज पार्टी-हाथी, श्री सपुरन कुलदीप- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)-वर्ग में हल जोतता किसान, श्री कल्याण सिंह तंवर- छत्तीसगढ़िया पार्टी-गैस सिलेण्डर, श्री दिलीप कंवर (डी. के. सरजाल)-आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया-कोट, श्री भुवनेश्वर सिंह श्रोते-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी-आरी, श्री मिलन दास दीवान-गणा सुरक्षा पार्टी-बैटरी टॉर्च, श्री सुरेंद्र राठौर (सोनू भैया)-जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी-छड़ी, श्री रविन्द्र महंत-निर्दलीय-कांच का गिलास, श्री अजय सिंह-निर्दलीय-हॉकी और बॉल, श्री सुदामा राम-निर्दलीय-बांसुरी।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 पाली-तानाखार- श्री उइके रामदयाल -भारतीय जनता पार्टी-कमल, श्री छत्रपाल सिंह कंवर- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)-वर्ग में हल जोतता किसान, श्रीमती दुलेश्वरी सिदार- इंडियन नेशनल कांग्रेस-हाथ, श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी-आरी,, श्री देवराज सिंह मरकाम-छत्तीसगढ़िया पार्टी-गैस सिलेण्डर, श्री बाबू सिंह कंवर- निर्दलीय-चारपाई, श्री छवि राज-निर्दलीय-बैटरी टॉर्च, श्री आनंद कुमार तंवर-निर्दलीय-टीलर, श्री शिवरात पैकरा (कंवर)-निर्दलीय-छड़ी।Korba News

पांच अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस –
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिलेे के चारों विधानसभा से कुल पांच अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापिस लिया। इनमें विधानसभा क्षेत्र रामपुर से श्रीमती सुनीता देवी कंवर-निर्दलीय, कोरबा से श्री सेवक राम अंचल (अंचल भैया)-निर्दलीय, श्री रज्जाक अली-निर्दलीय, श्री शेरे हक़-निर्दलीय और कटघोरा सेे श्री रवि कुमार रजक-निर्दलीय शामिल हैं।

The post Korba News- जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 51 अभ्यर्थी मैदान में appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/korba-news-51-candidates-are-in-the-fray-in-all-four-assembly-constituencies-of-the-district/