अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में लल्लूराम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। सोहागपुर जनपद के ग्राम पंचायत खन्नाथ में बैगा समुदाय के लिए जिला प्रशासन ने बोरवेल खोदकर हैंडपंप की व्यवस्था कर दी है। कई दशकों से झिरिया के नाले का काला पानी पी रहे बैगा परिवारों को अब दूषित पानी नहीं पीना पड़ेगा।
इस समस्या को लेकर लल्लू राम ने प्रमुखता के साथ खबर को प्रकाशित किया था। जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया और पीएचई विभाग को निर्देशित कर खन्नाथ के सेमरिया टोला में हैंडपंप लगवा दिया।
दरअसल, खन्नाथ में बैगा समुदाय के पास पीने के पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। इस कारण समुदाय के लोग कॉलरी द्वारा छोड़े जा रहे दूषित काला पानी के नाले में झिरिया बनाकर पानी पी रहे थे। इसकी जानकारी ग्राम पंचायत समेत प्रशासन के आला अधिकारियों को दी थी। फिर भी कई दशकों से बैगा समाज के लोग झिरिया के पानी से जीवन यापन कर रहे थे।
ग्राम पंचायत खन्नाथ के वार्ड क्रमांक 12 के सेमरिहा टोला में रहने वाले बैगा समाज के लोगों ने बीच नाला में झिरिया बनाया था। इस नाला को स्थानीय लोग बैसहा नाला कहते हैं। नाला में कॉलरी प्रबंधन द्वारा दूषित कोयले का काला पानी छोड़ा जा रहा है। इसी काला पानी को साफ करने बैगा समाज के लोग पी रहे थे।
गांव की रहने वाली राम बाई बैगा ने कहा कि हम लोगों की कई पीढ़ी बीत गई, लेकिन झिरिया से पानी पीने वाली समस्या जस की तस थी। हमारे पूर्वज चले गए अब हम इसी झिरिया का पानी पी रहे थे। सरकार हमारी समस्या सुन नहीं रही थी, लेकिन लल्लूराम की पहल से हमारी समस्या दूर हो गई है।
जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ और सोहागपुर जनपद के सीईओ मुद्रिका सिंह ने बताया कि खन्नाथ में पीएचई विभाग की मदद से बोरवेल करा दिया गया है। अब आदिवासी मोहल्ले में पानी की समस्या नहीं होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m