Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Lebanon Pager Blast: कैसे एक छोटी सी डिवाइस ‘पेजर’ बना बम? जिससे दहल उठा लेबनान, हाईटेक के जमाने में आखिर पेजर का इस्तेमाल क्यों करता है हिजबुल्लाह? पढ़े सीरियल ब्लास्ट की Inside Story

Lebanon Pager Blast: हिजबुल्लाह (Hezbollah) मेंबर्स के पेजर (कम्युनिकेशन डिवाइस) में हुए सीरियल ब्लास्ट से मंगलावर को लेबनान दहल उठा। ब्लास्ट में हिजबुल्ला के एक बड़े नेता के बेटे समेत 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं  ईरानी राजदूत समेत 4 हजार से ज्यादा घायल हुए हैं, जिनमें से 400 की हालात गंभीर है। यह हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन सिस्टम पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है। इस हमले के पीछे हिजबुल्लाह ने इजराइल का हाथ होने का दावा किया है। हालांकि इजराइल ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। तो चलिए जानते हैं ये ‘पेजर’ है क्या, जिसने लेबनान को दहला दिया। हाईटेक मोबाइल के जमाने में आखिर पेजर का इस्तेमाल क्यों करता है हिजबुल्लाह?

Lebanon Pager Blast Video: पेजर ब्लास्ट से दहला लेबनान, 11 की मौत, 4000 घायल, हिजबुल्लाह मेंबर्स को बनाया गया निशाना, किसी की जेब में, किसी के बैग में… एक घंटे तक फटते रहे पेजर

क्या होता है पेजर और कैसा दिखता है

पेजर एक छोटा और पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है, जिसका मकसद शॉर्ट मैसेज या अलर्ट प्राप्त करना होता है। इसके साथ ही पेजर का इस्तेमाल मैसेज भेजने के लिए भी किया जाता है। ये डिवाइस रेडियो फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल कर संदेश प्राप्त करता है और टेक्स्ट व नंबर को पेजर की स्क्रीन पर दिखाता है।

AAP ने स्वाति मालीवाल से मांगा इस्तीफा, जानिए आखिर क्यों मालीवाल को नहीं निकाल रही आम आदमी पार्टी? कहां फंसा है पेच- Swati Maliwal 

पेजर कई तरह के होते हैं. जैसे न्यूमैरिक पेजर में सिर्फ नंबर दिखाई देते हैं और इन्हें आमतौर पर साधारण संचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वहीं अल्फान्यूमेरिक पेजर टेक्स्ट और नंबर दोनों को डिस्प्ले कर सकते हैं, जिससे ज्यादा डिटेल में मैसेज भेजे जा सकते हैं। हालांकि कुछ खास उद्योगों में अभी भी इनका इस्तेमाल होता है। खासतौर पर स्वास्थ्य देखभाल और आपातकालीन सेवाओं में पेजर का उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही खुफिया मैसेज भेजने के लिए भी पेजर का उपयोग होता है।

आतिशी को सीएम बनाने पर भड़कीं स्वाति मालीवाल, बोलीं- जिसके पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने की कोशिश की, उसे ही बना दिया मुख्यमंत्री- Swati Maliwal On Delhi CM Atishi

पेजर्स को हैक कर बैटरी में किया गया ब्लास्ट

इन धमाकों की शुरुआती जानकारी में पता चला कि लेबनान में हिजबुल्ला के लड़ाकों के पेजर्स को हैक करके उनकी बैटरी में रिमोट ब्लास्ट किया गया है। इसीलिए पूरे लेबनान में जगह-जगह एक साथ हजारों पेजर्स फट पड़े। इससे पूरे शहर में दहशत का माहौल हो गया। लोग अपने परिजनों का हालचाल जानने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

CJI के घर जाने पर विपक्ष के आरोप पर PM मोदी की आई प्रतिक्रिया, बोले- मैंने गणेश पूजन में हिस्सा लिया तो कांग्रेस और उसके ईकोसिस्टम को…. – PM Modi On Ganesh Puja

पेजर में लिथियम बैटरी लगी थी

हिजबुल्लाह के लड़ाकों के पेजर में लिथियम बैटरी लगी हुई थी। लिथियम बैटरी गर्म होने की क्षमता के लिए जानी जाती है। ये काफी गर्म हो जाती है। गर्म होने की वजह से लिथियम बैटरी पिघल सकती है और आग पकड़ सकती है, ये बैटरियां इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर लगी होती है, जैसे लैपटॉप, इलेक्ट्रिक गाड़िया, मोबाइल फोन में ये लगी होती है।

दिल्ली की नई सीएम का विवादों से है पुराना नाता, सरनेम को लेकर खूब बटोरी थी सुर्खियां, सिंह के बाद मार्लेना और अब सिर्फ आतिशी, आखिर क्या है इनकी जाति?- Atishi Caste Controversy

मालवेयर की मदद से पेजर में किया गया ब्लास्ट

हिजबुल्लाह को शक है कि इजरायल ने किसी मालवेयर की मदद से उनके पेजर में ब्लास्ट करवाए हैं। खास बात ये है कि लेबनान में ही नहीं सीरिया में भी हिजबुल्लाह के लोग इन धमाकों में घायल हुए हैं। लेबनान में ईरान के राजदूत भी घायल हुए हैं। लेबनान के हॉस्पिटल इन धमाकों में घायल हुए लोगों से भरे पड़े हैं। हिजबुल्लाह ने लोगों से ब्लड डोनेट करने की अपील की है। 

Diljit Dosanjh Concert: Delhi Police पर भी चढ़ा दिलजीत दोसांझ का खुमार, गाना पोस्ट कर कॉन्सर्ट को लेकर दी चेतावनी, एक्टर का भी रिएक्शन आया

पैजर्स का इस्तेमाल क्यों करता है हिजबुल्लाह

एक और बात जहन में आती है कि आज के हाईटेक जमाने में जब नई-नई तकनीक से लैस मोबाइल फोन उपलब्ध हैं तो ऐसे में हिज्बुल्लाह के लड़ाके आखिर पैजर्स का इस्तेमाल क्यों कर रहे थे। दरसअल इजराइली सर्विलांस से बचने के लिए हिज्बुल्लाह के लड़ाके पेजर जैसे कम्युनिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं, ताकि इजराइल की निगरानी से बचा जा सके। हिज्बुल्लाह ने हाल ही में अल्फान्यूमेरिक पेजर्स खरीदे थे। इन पेजर्स को ताइवान की गोल्ड अपोलो कंपनी लिमिटेड ने बनाया था। रिपोर्ट के मुताबिक इन्ही पेजर्स में ब्लास्ट हुआ है। इस घटना के बाद, हिज्बुल्लाह ने अपने लड़ाकों को पेजर का इस्तेमाल बंद करने की सलाह दी है। वहीं इस ब्लास्ट के पीछे इजराइल का हाथ होने का दावा किया है। वहीं ब्लास्ट के पीछे साइबर हमले की भी आशंका जताई जा रही है।

‘हिंदू-स्तान मुर्दाबाद’ और ‘मोदी टेररिस्ट है’: PM मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले न्यूयॉर्क के BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, भारत विरोधी नारे लिखे – BAPS Swaminarayan Temple

गाजा जंग शुरू होने के बाद हिजबुल्लाह ने सदस्यों को दिए थे पेजर्स

जिन पेजर्स में विस्फोट हुआ, उन्हें हाल ही में हिजबुल्लाह ने अपने सदस्यों को इस्तेमाल करने को दिया था। गाजा जंग शुरू होने के बाद हिजबुल्लाह ने अपने सदस्यों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने को मना किया था। इजराइल के किसी संभावित हमले से बचने के लिए यह सलाह दी गई थी। जुलाई में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने लोगों से मोबाइल डिवाइस और सीसीटीवी का इस्तेमाल बंद करने को कहा था, क्योंकि उन्हें डर था कि इजराइली एजेंसी इन्हें हैक कर सकती है।

… जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगी ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

https://lalluram.com/lebanon-pager-blast-why-does-hezbollah-use-pager-instead-of-mobile-read-the-inside-story-of-serial-blast/