Lok sabha election 2024 : इसी को लेकर रविवार (28 अप्रैल) को स्मृति ईरानी ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा ‘ यशस्वी सीएम श्री मोहन यादव जी की गरिमामयी उपस्थिति में, अमेठी की विकास यात्रा को निरंतर रखने एवं मोदी की गारंटी को साकार करने के संकल्प के साथ मैं अपना नामांकन दाखिल करूंगी.’
कल दिनांक 29 अप्रैल को मध्य प्रदेश के यशस्वी सीएम श्री @DrMohanYadav51 जी की गरिमामयी उपस्थिति में, अमेठी की विकास यात्रा को निरंतर रखने एवं मोदी की गारंटी को साकार करने के संकल्प के साथ मैं अपना नामांकन दाखिल करूंगी।
अमेठी के आप सभी परिवारजनों से आग्रह करती हूं कि कल आप सभी… pic.twitter.com/LFXkjb3CZn
— Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) April 28, 2024
अमेठी, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, “आपने हम सबकी शोभा बढ़ाई है और अब आप अपना आर्शीवाद दें…अमेठी से ऐसा बिगुल बजे की इसकी गुंजन पूरे विश्व में हो, अमेठी फिर तैयार है कि अबकी बार फिर मोदी की सरकार।”
सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने पहुंची थीं. जहां उन्होंने रामलला के दर्शन करने के बाद महंत नृत्य गोपाल दास महाराज जी का आशीर्वाद लिया.
The post Lok sabha election 2024 : अमेठी लोकसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल appeared first on Clipper28.