नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए शनिवार को प्रदेश प्रभारियों और सह-प्रभारियों के नाम जारी कर दिए. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता बैजयंत ‘जय’ पांडा को उत्तर प्रदेश राज्य का प्रभारी नियुक्त किया गया है. इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को दक्षिणी राज्य केरल का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री ने अंडर-19 राष्ट्रीय वाटर पोलो प्रतियोगिता के लिए चयनित अभिजीत की खेल प्रतिभा को सराहा
बीजेपी ने अप्रैल-मई में होने वाले चुनावों के लिए चुनावी बिगुल फूंकते हुए दो दिन पहले अपना अभियान थीम सॉन्ग और वीडियो ‘तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’ लॉन्च किया था.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए निम्नलिखित राज्यों में प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की है। pic.twitter.com/1hpPH4cNsa
— BJP (@BJP4India) January 27, 2024
अपनी पार्टी के घोषणापत्र के बारे में पीएम मोदी का पोस्ट राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आया, जिसके लिए उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगर उन्होंने अभी तक खुद को मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं किया है, तो वह तुरंत खुद को रजिस्टर्ड कराएं.
इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री साय से मुलाकात के लिए दूरभाष और ईमेल पर लिया जा सकता है समय
बीजेपी प्रभारियों की यह घोषणा बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ फिर से जुड़ने की अटकलों के बीच आई है. सरकार गिराने और बनाने की अटकलों के बीच राज्य की सभी पार्टियां अपने विधायकों को एकजुट करने में जुटी हैं.
The post Lok Sabha Election 2024 : BJP ने जारी की राज्य प्रभारियों की लिस्ट appeared first on Clipper28.