Loksabha Election: गृहमंत्री विजय शर्मा के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे. बैज ने आरोप लगाया कि गृहमंत्री होकर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं. चुनाव के बीच नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के बंगले का घेराव करना आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. इस मामले में आयोग को तत्काल एफआईआर के निर्देश देना चाहिए.
Loksabha Election/बैज ने कहा, अगर आयोग एफआईआर दर्ज नहीं करता है तो कांग्रेस भी प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के खिलाफ आयोग की ओर से तत्काल एक्शन लिया जा रहा है, लेकिन भाजपा के खिलाफ आयोग मौन दिख रहा है.
वहीं कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ भाजपा प्रवेश करने पर बैज ने कहा कि इससे चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बता दें कि आज प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला और ओबीसी कांग्रेस के उपाध्यक्ष शंकर लाल साहू पार्टी छोड़कर भाजपा में प्रवेश कर रहे.
Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने की जिला प्रभारियों की नियुक्ति