Loksabha Election 2024/जांजगीर-चांपा/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के डाटा एण्ट्री करने हेतु कर्मचारी डेटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर ( पीपीईएस एण्ड पोलिंग पार्टी एण्ट्री सॉफ्टवेयर वर्जन 3.7) प्रदाय किया गया है। जिसमें जिले के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की डाटा प्रविष्टि, अपडेशन का कार्य सर्व संबंधित विभाग के द्वारा 15 फरवरी 2024 के पूर्व पूर्ण किया जाना है।
Loksabha Election 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में आज जिले के सभी विभाग, कार्यालय के तकनीकी स्टॉफ को जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर पीपीईएस सॉफ्टवेयर संबंधी जानकारी दी गई। बैठक में मतदान दल गठन की सहायक नोडल अधिकारी डॉ. आराध्या राहुल कुमार ने उपस्थित तकनीकी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहां कि सभी अपने विभाग, कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों की डाटा प्रविष्टि अपडेशन कार्य आयोग द्वारा निर्धारित 15 फरवरी 2024 के पूर्व शत-प्रतिशत पूर्ण करने कहा गया है ताकि एण्ट्री पश्चात् प्रविष्टि का मिलान जिला कोषालय से मिले डाटा के साथ किया जा सके।
बैठक में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री अमित अग्रवाल एवं सहायक प्रोग्रमार प्रकाश थवाईत ने कर्मचारी डेटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर ( पीपीईएस एण्ड पोलिंग पार्टी एण्ट्री सॉफ्टवेयर वर्जन 3.7) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन कार्यालय जांजगीर-चाम्पा के निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री प्रदीप कुमार पाण्डेय के साथ-साथ तकनीकी कर्मचारी उपस्थित रहे।Loksabha Election 2024