Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Loksabha Polls:लोधीपारा सरकंडा बूथ में 1 घंटे नहीं हुआ मतदान,बिगड़ी मशीन को अधिकारियों ने बदला, लेकिन कमम नहीं हुई भीड़

Loksabha Polls।बिलासपुर।मंगलवार सुबह से ही यानी 7:00 बजे से बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र समेत बिल्हा बेलतरा, तखतपुर कोटा में मतदाताओं की भीड़ बूथ पर जमकर देखने को मिली। इसी दौरान प्रशासन को जानकारी मिली कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के लोधीपारा कोनी रोड सरकंडा स्थित बूथ का ईवीम खराब हो गया है। जिसके कारण मतदाताओ को करीब एक घंटे तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।

सुबह से ही बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के कुछ खास बूथ पर जमकर भीड़ देखने को मिली है । बंधवापारा सरकंडा हाई स्कूल, पंडित रामदुलारे स्कूल मुक्तिधाम, सेंट जेवियर स्कूल जबरपरा,लोधीपारा सरकंडा के मतदाता और खासकर महिलाओं की संख्या ज्यादा देखने को मिली । 

इसी दौरान लोधीपारा कोनी रोड सरकंडा स्थित बूथ की एक ईवीएम खराब होने की जानकारी मिली। ईवीएम खराब होने की जानकारी से मतदाताओं की बेचैनी बढ़ गई ।

इस दौरान  मतदाताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हम सुबह जल्दी मतदान करने आए हैं। ताकि ठंडी में मतदान कर घर लौट जाए। मतदाताओं की बेचैनियो की जानकारी ईवीम बिगड़ने की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम नई  ईवीएम के साथ बूथ पहुंच गई।

जिम्मेदार अधिकारी शासकीय प्राथमिक पाठशाला लोधीपारा पहुंचकर नई evm को लगाया। पुरानी मशीन को कब्जे में लिया।इस दौरान सुबह 8 बजे से 9 बजे तक मतदान नही हुआ। 9 बजे के बाद दोबारा वोटिंग शुरू हुआ

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार बिलासपुर लोकसभा सीट से बारह बजे तक का रुझान प्राप्त हो गया है। बिलासपुर लोकसभा सीट के बेलतरा विधानसभा में करीब 24% मतदान हुआ है। जबकि बिलासपुर में करीब 29% से अधिक लोगो ने मतदान किया है। बिल्हा में 22%,  प्रारंभिक कमजोर शुरुआत के बाद कोटा में 12 बजे तक करीब 22 प्रतिशत लोगो ने मतदान किया है। लोरमी विधानसभा में 31%,मस्तूरी में 22% मुंगेली में 31 और तखतपुर में 27% लोगों ने अपने मत का उपयोग किया है। 

रायगढ़ बिलासपुर में इतना मतदान

प्रदेश में सात लोकसभा सीट पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है।  निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर लोकसभा सीट पर दोपहर 12:00 तक करीब 26% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है । दुर्ग में 32% जांजगीर चांपा में 26% रायगढ़ में 38 और रायपुर में करीब 27% लोगों ने अब तक मतदान किया है।

https://www.cgwall.com/loksabha-polls-voting-did-not-take-place-in-lodhipara-sarkanda-booth-for-1-hour-officials-replaced-the-broken-machine-but-the-crowd-did-not-reduce/