शिखिल ब्यौहार, भोपाल। Madhya Pradesh Breaking News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज लगातार दूसरे दिन चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम आज झारखंड में चुनाव प्रचार करेंगे। गाण्डेय और बरकट्टा विधानसभा में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे। सीएम आज भोपाल से सुबह 10.30 बजे रांची के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.20 बजे रांची से गिरिडीह जिला के गाण्डेय के लिए रवाना होंगे। 11.50 बजे विधानसभा गाण्डेय में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.10 बजे बरकट्टा विधानसभा के कपका मैदान में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 7.10 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
MP बीजेपी ने रचा इतिहास
मध्य प्रदीश भाजपा ने सदस्यता अभियान में सबसे ज्यादा सदस्य बनाकर इतिहास रच दिया है। देश भर में एक दिन मे 10 लाख से ज्यादा सदस्य बनाए गए हैं। 7.50 लाख फॉर्म भरे गए और 10 लाख मिस कॉल से सदस्य बनाया गया। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने टीम को बधाई दी है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 72 लाख नए सदस्य बनाए जा चुके हैं।
24 शहरों में बारिश का अलर्ट
आज एमपी में बारिश का दौर जारी रहेगा। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, देवास सहित 24 शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। भोपाल व अन्य जिलों में उमस से राहत मिलेगी। खजुराहो का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सोलर प्रोजेक्ट दुनिया के लिए बने केस स्टडी
एमपी के सोलर प्रोजेक्ट अब दुनिया के लिए केस स्टडी बन गए हैं। प्रदेश के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट की केस स्टडी होगी। रीवा सोलर प्रोजेक्ट को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने केस स्टडी के तौर पर शामिल किया है। रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क और प्लांट के मैनेजमेंट, संचालन और सौर ऊर्जा उत्पादन को आदर्श उदाहरण के रूप में पढ़ाया जाएगा।
निजी स्कूल व मदरसों में बिना सत्यापन नहीं रखा जाएगा एक भी कर्मचारी
पुलिस सत्यापन के बिना निजी स्कूल व मदरसों में अब एक भी कर्मचारी नहीं रखा जाएगा। डीपीसी ने पुलिस सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। प्रमाण पत्र दो दिन में डीइओ कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के रिकॉर्ड वालों को काम पर न रखने के लिए कहा गया है।
सागर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
27 सितंबर को सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने जा रहा है। बुंदेलखंड में निवेश का दायरा बढ़ेगा। बीना रिफाइनरी के डेवलपमेंट से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 10 सेक्टर में 20 हजार रोजगार के अवसर मिलेंगे। बता दें कि 14 सितंबर 2023 को पीएम मोदी ने पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और बीना रिफाइनरी के विस्तार की आधारशिला रखी थी। पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का काम पूरा हुआ। बीपीसीएल बीना रिफाइनरी में 49 हजार करोड़ का निवेश करेगा।
NSUI का कैंपस चलो अभियान
एनएसयूआई आज कैंपस चलों अभियान के तहत प्रदेशभर में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगी। छात्र मांग पत्र को लेकर एनएसयूआई प्रदेश के सभी कलेक्टर कार्यालयों में ज्ञापन दिया जाएगा।एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने सभी जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। आगे चलकर एनएसयूआई पूरे प्रदेश में मांगो को लेकर उग्र प्रदर्शन कर सकती है। वहीं 1 अक्टूबर 2024 सभी क्षेत्रीय सांसदों और विधायकों को सौंपा जाएगा। बता दें कि एनएसयूआई का यह अभियान अगस्त से चल रहा है। अक्टूबर में भी अभियान के तहत कई तरह के प्रदर्शन होंगे।
अवैध निर्माण को वैद्य करने एक और मौका देगी सरकार
सरकार अवैध निर्माण को वैद्य करवाने के लिए एक और मौका दे रही है। इससे पहले 31 अगस्त तक की मोहलत दी गई थी। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने शासन को तारीख बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। बता दें कि तय अनुमति से 30% अधिक हुए निर्माण वैद्य हो सकेंगे। कंपाउंडिंग के जरिए वैद्य होने से निकायों को भारी राजस्व मिलेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m