Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Maharashtra-Jharkhand Election Exit Poll 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में ये दो एग्जिट पोल ने बढ़ाई BJP की टेंशन, सच साबित हुए तो INDIA Alliance की बल्ले बल्ले

Maharashtra- Jharkhand Election Exit Poll 2024:  महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आए Exit Poll इंडिया गठबंधन के लिए तगड़ा झटका दिया है। एग्जिट पोल के Poll of Polls में महाराष्ट्र में बीजेपी (BJP) के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाती नजर आ रही है। जबकि इंडिया अलांयस (INDIA Alliance) के लिए दोनों राज्यों से निराश करने वाली खबर आई है। हालांकि ये सिर्फ अनुमान हैं, औपचारिक नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे।

Phalodi Satta Bazar: फलौदी सट्टा बाजार ने बता दिया कौन बनेगा महाराष्ट्र का किंग, अनुमान ने बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी पार्टियों को चौंकाया- Maharashtra Assembly Election Exit Poll 2024

हालांकि नतीजे सामने आने से पहले दो प्रमुख एजेंसियों के एग्जिट पोल्स ने बीजेपी के लिए चिंता बढ़ा दी है। इन पोल्स में दोनों राज्यों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को नुकसान होता हुआ दिख रहा है। जबकि INDIA गठबंधन को बढ़त मिलती नजर आ रही है। अगर ये आंकड़े सही साबित होते हैं तो बीजेपी की मुश्किलें और बढ़ सकती है। वहीं INDIA गठबंधन को बड़ी राहत मिल सकती है और वे सत्ता में आ सकते हैं। हालांकि बाकी दूसरे एग्जिट पोल्स कुछ और ही कहानी बयां कर कर रहे हैं।

‘BJP की लड़कियां आज रात कपड़ा फाड़ेंगीं और…,’ कांग्रेस MLA इरफान अंसारी के फिर बिगड़े बोल- Irfan Ansari On BJP Female Worker

इलेक्टोरल एज (Electoral Edge) के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी गठबंधन (महायुति) को केवल 118 सीटें मिल रही हैं, जो बहुमत से काफी दूर है। वहीं महाविकास अघाड़ी (INDIA गठबंधन) को 150 सीटें मिल रही हैं। यह आंकड़े बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका हो सकते हैं। खासकर जब उन्हें राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने की उम्मीद थी। अगर यह पोल सच साबित होते हैं, तो राज्य की सत्ता पर इंडिया गठबंधन का काबिज होना तय हो सकता है।

Shivraj Singh Chouhan: झारखंड में मतदान के बीच शिवराज सिंह चौहान का बड़ा दावा, कहा- रोटी-बेटी और माटी संकट में, लोग भ्रष्ट और जनविरोधी सरकार को…’,

झारखंड में भी बीजेपी टेंशन में

वहीं झारखंड की बात करें तो एक्सिस माई इंडिया (Axis My India) की एग्जिट पोल में भी बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के लिए निराशा है। पोल के अनुसार, एनडीए को केवल 25 सीटें मिल रही हैं, जबकि इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) को 53 सीटें मिल रही हैं। जबकि अन्य के खाते में 3 सीटें हैं. यह पोल दिखाता है कि झारखंड में भी बीजेपी की स्थिति कमजोर होती नजर आ रही है और INDIA गठबंधन को राज्य में बढ़त मिल रही है। अगर यह आंकड़े सच साबित होते हैं, तो यह झारखंड में भी भाजपा के लिए एक बड़ा झटका होगा।

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक 32.18% वोटिंग, मतदान के बीच नवनीत राणा ने सीएम चेहरे पर किया बड़ा दावा

महाराष्ट्र के Poll Of Polls में एनडीए को बहुमत

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर आए MATRIZE एग्जिट पोल में एनडीए को 150 से 170 और इंडिया गठबंधन को 110 से 130 सीटों पर जीत मिलती नजर आ रही हैं, जबकि अन्य के खाते में 8 से 10 सीटें जा सकती हैं, चाणक्य Strategies के एग्जिट पोल में एनडीए को 152 से 160, इंडिया गठबंधन को 130 से 138 और अन्य को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं. People’s Pulse के एग्जिट पोल में 175 से 195, इंडिया गठबंधन को 85 से 112 और अन्य को 7 से 12 सीटें मिल सकती हैं. P-Marq के एग्जिट पोल में एनडीए को 137-157, इंडिया गठबंधन को 126-146 और अन्य से 2-8 सीटें मिल सकती हैं. पोल डायरी के एग्जिट पोल में एनडीए को 122 से 186, इंडिया गठबंधन को 69 से 121 और अन्य को 12 से 29 सीटें मिल सकती हैं. इस तरह पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को 147 से 173 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को 104 से 129 सीटें हासिल कर सकती है।

Maharashtra Elections 2024 LIVE: महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक 18% मतदान, नांदगांव में बवाल, सुहास कांदे और समीर भुजबल के कार्यकर्ता भिड़े

महाराष्ट्र का पोल ऑफ पोल्स

एग्जिट पोल एनडीए इंडिया अन्य
Matrize 1 150-170 110-130 8-10
Chanakya Strategies 152-160 130-138 6-8
People’s Pulse 175-195 85-112 7-12
P-Marq 137-157 126-146 2-8
Poll Diary 122-186 69-121 12-29
Poll of Polls 147- 173 104 – 129 5-13

झारखंड के पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी की बल्ले-बल्ले

झारखंड चुनाव की 81 सीटों के एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है। इनमें MATRIZE का EXIT POLL में NDA 42-47 सीट, INDIA 25-30 सीट और अन्य 1-4 सीटें जीत सकते हैं। axis MY INDIA के एग्जिट पोल में NDA को 25 सीट, INDIA गठबंधन को 53 सीट और अन्य को 3 सीट मिल सकती हैं। CHANAKYA STRATEGIES ने अनुमान जताया है कि झारखंड में एनडीए को 45 से 50, इंडिया गठबंधन को 35 से 38 और अन्य को 3 से 5 सीटें मिल सकती हैं। जबकि पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में एनडीए को 42 से 48 और इंडिया गठबंधन 16 से 23 सीटें जीत सकता है। पोल ऑफ पोल्स की करें तो यहां एनडीए को 37 से 42 सीटें जीत सकती है। वहीं इंडिया गठबंधन यहां 33 से 38 सीटें ही हासिल कर सकती है।

Jharkhand Elections LIVE: मधुपुर में मतदान पदाधिकारी गिरफ्तार, धनबाद में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव और बीजेपी समर्थक आपस में भिड़े

झारखंड का पोल ऑफ पोल्स-

EXIT POLL NDA INDIA
MATRIZE 42-47 25-30
axis MY INDIA 25 53
CHANAKYA STRATEGIES 45- 50 35-38
People’s Pulse 42-48 16 -23
P Marq 31-40 31-40
Poll of Polls 37-42 33- 38

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

https://lalluram.com/exit-poll-2024-these-two-exit-polls-in-maharashtra-jharkhand-election-increased-the-tension-of-bjp-if-proved-true-then-india-alliance-can-form-the-government/