Mahtari Vandan Yojana/रायपुर। महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त आज प्रदेश भर की 70 लाख महिलाओं के खाते में जारी की जाएगी. महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने इसकी लगभग पूरी तैयारी कर ली है.
Mahtari Vandan Yojana/बता दें कि पहले दूसरी किस्त की राशि 1 अप्रैल को आने वाली थी लेकिन वित्तीय वर्ष के कारण तिथि में बदलाव किया गया था. जिसके कारण महिलाओं के खाते में राशि नहीं भेजी गई है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को प्रदेश में महतारी वंदन योजना की शुरूआत की थी. महतारी वंदन योजना के तहत पहली किस्त के रूप में छत्तीसगढ़ की 68.53 लाख महिलाओं के खातों में 636.44 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया था. महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को प्रति माह एक-एक हजार रूपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा.
Bhupesh Baghel Property- भूपेश बघेल 23 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक
IMD Alert 2024- हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट