Manage Budget/जब हम सिंगल होते हैं तो हम अपने खर्च को मैनेज कर ही लेते हैं. लेकिन शादी के बाद बजट एकदम से बढ़ जाता है. बजट आसमान छूने के चलते पति-पत्नी के रिश्ते में नोंक-झोंक शुरू हो जाती है. ऐसे में पति-पत्नी के संबंधों में दरार भी आ सकती है. शादी के बाद हसबैंड-वाइफ दोनों की ही जिम्मेदारी बढ़ जाती है. घर चलाने को लेकर दोनों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है.
Manage Budget/जब बात घर को चलाने की आती है तो पार्टनर्स को मिलकर ही अपने घर के बजट को तय करना चाहिए. बजट न बिगड़े ऐसे में बिना प्लान करके खर्च करना चाहिए. बहरहाल, शादी के बाद अगर आपका बजट भी खराब हो गया है तो यहां हम आपको मैनेज करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं.
Manage Budget/बजट मैनेज करने से भी जरूरी बात है कि आप इमरजेंसी फंड्स बनाएं. मान लीजिए किसी मुश्किल दौर में आपके पास पैसे नहीं रहते तो इसके लिए आप इमरजेंसी वाले पैसो को इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इमरजेंसी फंड को अपने बैक अकाउंट में रखें या मच्युअल फंड की लिक्विड स्कीम में रख सकते हैं.
कुछ चीजों में करें कटौती
अगर हसबैंड और वाइफ दोनों ही कमाते हैं तो खर्च को मैनेज करने के लिए कुछ चीजों में कटौती कर सकते हैं. जैसे- हर महीने बिना किसी वजह के शॉपिंग को टाला जा सकता है. ऐसी कुछ चीजों को ध्यान में रखकर आप आसानी से बजट मैनेज कर सकते हैं.
तैयार कर लें लिस्ट
घर से सामान यानी ग्रोसरी को बार-बार मंगवाने से अच्छा है कि उसकी लिस्ट तैयार करके एक बार में ही मंगवा लें. इससे आप सस्ते में कुछ चीजों को खरीद सकते हैं. आप महीना शुरू होने से पहले लिस्ट तैयार कर सकते हैं.
80-20 का फॉर्मूला
बजट मैनेज करने का सबसे आसान तरीका यही है किखर्च इनकम से करीब 80 फीसद ही हो और कम से कम 20 फीसद सेविंग और इनवेस्टमेंट तो जरूर करने चाहिए. इसके अलावा, इंपल्स बाइंग से बचें. किसी मॉल या दुकान पर सामान को देखते ही खरीदने की न सोचें/Manage Budget