Manvi Dance Video, Sapna Chowdhary: यह बात तो आप जानते ही हैं कि बॉलीवुड गाने सबकी पसंद होते हैं लेकिन आजकल बॉलीवुड के साथ-साथ हरियाणवी और भोजपुरी गाने भी चारों तरफ खूब धमाल मचा रहे हैं.
कोई भी फंक्शन हो, वहां पर बॉलीवुड गाने तो बजते ही हैं लेकिन हरियाणवी गानों का क्रेज ही कुछ अलग होता है. जहां कहीं भी हरियाणवी गाने बजते हैं, वहां पर लोग अपने आप नाचने पर मजबूर हो जाते हैं.
हरियाणवी गानों को तो लोगों द्वारा पसंद किया ही जाता है लेकिन वहीं दूसरी ओर हरियाणवी डांसर्स को भी लोग खूब पसंद करते हैं. हरियाणवी डांसर्स का जिक्र आए तो लोगों को सबसे पहले सपना चौधरी की याद आती है लेकिन आजकल नई-नई डांसर्स सपना चौधरी से भी ज्यादा धमाकेदार डांस से तहलका मचा रही हैं. इनमें से एक नया नाम शामिल हुआ है मानवी का.
Manvi Dance Video/डांसर मानवी के आते ही लोगों का कहना है कि कहीं सपना चौधरी (Sapna Chowdhary)की छुट्टी ना हो जाए. मानवी सपना चौधरी (Sapna Chowdhary) से ज्यादा दमदार झटके दिखाती हैं. दमदार नखरों और झुमकों से पहचान बनाने वाली डांसर मानवी के आगे सपना चौधरी भी अब लोगों को फीकी लगने लगी हैं. खूबसूरती और अदाओं का भंडार डांसर मानवी ने अभी से लोगों के दिल में खास जगह बना ली है.
मानवी को डांस करता देख अच्छे-अच्छे के होश उड़ जाते हैं. उनका एक डांस तो इतना ज्यादा वायरल हुआ कि लोग देखे बिना थक नहीं रहे हैं. जब जब मंच पर वह अपने लटके-झटके दिखाती है तो लोगों के दिलों पर छुरियां चल जाती हैं. उनका पीले रंग के लहंगे मैं धांसू डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में डांसर मानवी की अदाएं देखने के बाद फैंस अपना आपा खो बैठे हैं. गोरे रंग पर पीला लहंगा और साथ में उनके कलर एक्सप्रेशन लोगों के दिलों में सांप लुटा रहे हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है. भले ही डांसर मानवी का यह डांस पुराना है लेकिन देखने वाले दिल से तड़प उठे हैं.Manvi Dance Video
The post Manvi Dance Video- सपना चौधरी को टक्कर दे रहा नखरीली मानवी का डांस,अब लोगों को सपना चौधरी भी फीकी लगने लगी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.