Mid Day Meal/राजनांदगांव। जिले के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में बच्चों के लिए भोजन बनाने वाली महिला समूह एवं रसोईया कर्मचारियों को विगत 5 माह से आबंटन राशि एवं मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है। अपनी समस्या के समाधान के लिए जिले के इन रसोईयाकर्मी एवं महिला समूह के सदस्यों ने मोना गोसाई के नेतृत्व में अपनी समस्या के निराकरण हेतु पूर्व सांसद मधुसूदन यादव से भेंट कर निवेदन किया।
इस दौरान कुमारी महोबिया, रुक्मणी यादव, कमलाबाई गजभिये, कुमारीबाई, बरखाबाई, कुमारी देवांगन, लता महोबिया एवं अन्य उपस्थित रही।
Mid Day Meal/उन्होंने पूर्व सांसद श्री यादव को अपनी समस्या से अवगत कराते बताया कि फंड एवं मानदेय 5 माह से अप्राप्त है। जिससे मध्यान्ह भोजन चलाना मुश्किल हो रहा है और कई गांव में मध्यान्ह भोजन बंद हो गया है, जिस कारण उन्हें आंदोलन प्रारंभ करने बाध्य होना पड़ रहा है।
रसोईया कर्मचारियों की समस्या के तुरंतर निराकरण हेतु पूर्व सांसद श्री यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव से दूरभाष पर चर्चा कर इस समस्या से अवगत कराते तत्काल रसोइयों को लंबित राशि एवं मानदेय दिलाने आवश्यक पहल की।
Mid Day Meal/उन्होंने विभागीय अधिकारी से हुई चर्चा अनुसार 10 जनवरी तक लंबित राशि एवं मानदेय का बैंक खाता के माध्यम से भुगतान का आश्वासन दिया है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में नियोजित इन महिला समूहों एवं रसोईया कर्मचारियों ने पूर्व सांसद मधुसूदन के आश्वासन से राहत की सांस लेते कृतज्ञता प्रकट की है।